अमरावती/ दि. 12-तहसील के कुरलपूर्णा के अपंग पुनर्वसन केन्द्र में विधायक बच्चू कडू की अध्यक्षता में संतरा उत्पादक किसानों के लिए फल बीमा मार्गदर्शन कार्यशाला, संतरा उत्पादक किसानों के चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. पूर्व राज्यमंत्री विधायक बच्चू कडू की अध्यक्षता में ली गई कार्यशाला में तहसीलदार धीरज स्थुल, बीडीओ मोहन श्रृंगारे, तहसील कृषि अधिकारी गजानन काले, बीमा प्रतिनिधि अरविंद तट्टे, अभिलाश नरोडे, अक्षय आवारे, शुभम काले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
किसान गजानन खडके व मयूर देशमुख ने संतरा फसल कम खर्च से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लेने के बारे में मार्गदर्शन किया. जयकिसान कंपनी के प्रबंध संचालक ने एक छत के नीचे विविध कर्ज योजनाओं का लाभ, पुष्पक खापरे ने संतरा फल बीमा आदि के बारे में मार्गदर्शन किया.दुर्घटना में मृत 4 युवको के वारिसों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से प्रत्येकी 1 लाख रूपये मदद विधायक बच्चू कडू के हाथों वितरित की गई. अध्यक्षीय संबोंंधन में विधायक बच्चू कडू ने कहा कि हर समस्या हल करने के लिए मैं कटिबध्द हू. किसानों ने मिलकर संतरा उत्पादक संघ तैयार किया तो उसका लाभ किसानों को मिलेगा. फसल बीमा योजना का लाभ सभी किसान उठाएं. इस तरह संतरा बीमा योजना के मार्गदर्शन के लिए कार्यशाला आयोजित करनेवाले महाराष्ट्र के पहले ही विधायक होंगे. इस कार्यशाला में जिले के संतरा उत्पादक किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.