अमरावती

छात्रों का मार्गदर्शन करने समान अवसर केंद्र महत्वपूर्ण माध्यम

प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे ने दी जानकारी

* भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना की कार्यशाला
अमरावती/ दि. 1-पिछड़े और वंचित समूहों को विभिन्न योजनाओं के लाभ, सरकार की लक्ष्य नीति, शिक्षा के लिए प्रोत्साहन, रोजगार प्राप्त करने के लिए या उद्यमिता और उद्यमिता बनाने के साथ-साथ कौशल शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए छात्रों का मार्गदर्शन करने लिए समान अवसर केंद्र एक महत्वपूर्ण साधन है. समान अवसर केंद्र सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करता है और उनकी समस्याओं को दूर करने में भी उनकी सहायता करता है. बार्टी, सारथी, अमृत,महाज्योति, टार्टी आदि संस्थाओं के विविध उपक्रम चलाकर करियर मार्गदर्शन करने तथा समाज के सभी वंचित वर्गों को लाभ प्रदान करने में सहयोग करने का आह्वान समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे ने किया. भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना की कार्यशाला में वे बोल रहे थे.
डॉ. प्रशांत नारनवरे, आयुक्त, समाज कल्याण, महाराष्ट्र राज्य, पुणे, ने सभी महाराष्ट्र के सभी कॉलेजों में पिछड़े छात्रों को सामाजिक न्याय विभाग की छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी होने तथा मार्गदर्शन, परामर्श, आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समान अवसर केंद्र स्थापित किया गया है. महाविद्यालय में स्थापित किए गए समान अवसर केंद्र के समन्वयक, प्राचार्य तथा छात्रवृत्ति का कामकाज देखने वाले कर्मचारियों की कार्यशाला प्रादेशिक उपायुक्त वारे की अध्यक्षता में 26 मई को संपन्न हुई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में रामकृष्ण बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एस.बी.मनोहरे, समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त माया केदार, विशेष अधिकारी राजेंद्र भेलाउ उपस्थित थे. कार्यशाला में समाज कल्याण आयुक्तालय द्वारा तैयार समान अवसर केन्द्र की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई तथा भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर स्वाधार योजना की जानकारी के साथ ही योजना की शर्तें एवं नियम संबंध में विशेष अधिकारी भेलाउ ने सूचित किया. कार्यशाला में जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण पखाले ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश गरुड़ ने किया.

Related Articles

Back to top button