अमरावती

किसानों को किया मोबाइल एप द्वारा मार्गदर्शन

पी.आर. पोटे कृषि महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती/दि.१६ – समीपस्थ अकोला पैलपाडा ग्राम के किसानोें को मोबाइल एप द्वारा आधुनिक खेती किस प्रकार से की जाए इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया. यह आयोजन डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ संलग्नित पी.आर.पोटे कृषि महाविद्यालय अमरावती द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें कृषि पदवी की शिक्षारत अंतिम वर्ष की छात्रा शिवानी धनंजय रेडे ने ग्रामीण जागृति कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को खेत में जाकर जानकारी दी.
कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एम देशमुख, उपप्राचार्य प्रा. खांडे सर, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. श्वेता गावंडे, प्रा. उदय देशमुख के मार्गदर्शन में लिया गया था. जिसमें छात्रा द्वारा प्रत्यक्ष कृति से खेती को इंटरनेट से जोडकर किस प्रकार पारंपरिक खेती में किस तरह से बदलाव लाया जाए, इसकी जानकारी दी व आधुनिक तकनीक (एप) का इस्तेमाल कर किसान अपनी फसल का उत्पादन व फसल का दर्जा किस प्रकार बढाए, इस विषय मं मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर पी.आर.पोटे पाटील शैक्षणिक संकुल के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील संस्था के उपाध्यक्ष दिलीप निंबोरकर,संस्था के संचालक डॉ. एस.ए.लडके द्वारा छात्राओं का अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button