अमरावतीमहाराष्ट्र

उत्साहपूर्ण वातावरण में शिक्षार्थियों का पथसंचलन

चिखली/दि.30– चिखली स्थित आदर्श विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक ‘संघ विदर्भ प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग सामान्य’ में सहभागी शिक्षार्थियों का पथसंचलन मंगलवार 28 मई की शाम 6.15 बजे उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. कक्षा के 441 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सहभागी हुए.

पथ संचलन स्थानीय शिक्षण प्रसारक मंडल के आदर्श विद्यालय से प्रारंभ हुआ. चिंच परिसर, सीमेंट रोड, जयस्तंभ चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, वाल्मिकी नगर से भ्रमण कर आदर्श विद्यालय में ही पथ संचलन का समापन हुआ. शहर के प्रमुख चौराहों पर नागरिकों द्बारा पथ संचलन का बडे ही उत्साह के साथ स्वागत किया गया. जगह- जगह पर पुष्पवर्षा कर आतिशबाजी की गई और हर्ष व्यक्त किया गया. सडकों के दोनों तरफ पथ संचलन देखने के लिए नागरिकों की भीड इकटठा हो गई थी. सडकों पर रंगोली भी डाली गई थी. छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास संघ के सह सरकार्यवाह मुकुंद जी, नागपुर महानगर संघचालक व वर्ग के सर्वाधिकारी राजेश लोया, तहसील संघचालक शरद भाला तथा चिंच परिसर में वर्ग के कार्यवाह अजय नवघरे तथा नगर कार्यवाह व वर्ग के सहव्यवस्था प्रमुख मिलिंद हिवाले द्बारा पथ संचलन का अवलोकन किया गया.

 

Related Articles

Back to top button