
* विधायक रवि राणा व रघुवीर के संचालक चंद्रकांत पोपट की उपस्थिति में हुआ स्पर्धा का उद्घाटन
अमरावती /दि.28– श्री लोहाणा नवयुवक मंडल की ओर से अयोजित गुजराती बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन-4 का शानदार शुभारंभ डी-मार्ट बडनेरा रोड स्थित स्विंग जोन स्पोर्टिंग क्लब में हुआ. बडनेरा के विद्यमान विधायक रवि राणा एवं इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक रघुवीर परिवार की तरफ से चंद्रकांत पोपट की उपस्थिति में शानदार उद्घाटन हुआ. इस उद्घाटन में लोहाणा महाजन के अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया, लोहाना महिला मंडल की अध्यक्षा सरलाबेन तन्ना, सचिव रशीमबेन रायचूरा, श्री लोहाणा महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा राधा राजा, लोहाना नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष नीलेश भाई राजा, दिनेश भाई सेठिया व आईपीपी जयेश भाई सेठिया उपस्थित थे.
इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक रघुवीर परिवार एवं सहप्रायोजक जलाराम मिठाईया एवं नमकीन साथ ट्रॉफी के प्रायोजक मां खोडियार कंस्ट्रक्शन कंपनी के गौरव भाई सेठिया, श्री चिक्की के प्रायोजक बाउंड्री के प्रायोजक विशाल मेगा मार्ट के भावेश भाई पोपट के सहयोग से यह कार्यक्रम होने जा रहा है. श्री लोहाणा नवयुवक मंडल के वर्तमान अध्यक्ष कमलेश भाई कारिया का मानना है कि, इस आयोजन से समाज में एकता बनी रहती है और ऐसे आयोजन में खेल के जरिए से युवाओं को जोड़ना समाज हित में है. इस अवसर पर लोहाणा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कमलेश कारिया, उपाध्यक्ष उमेश कारिया, निकुंज राजा, सचिव प्रतीक आडतिया, कोषाध्यक्ष रोहित तन्ना, सहकोषाध्यक्ष हीरल अढीया, सहसचिव जिगर सेता, पीआरओ अमित राजा, सह पीआरो तुषार पोपट, आईपीपी जयेश सेठिया, कनवीनर आकाश वसानी, केतन सेठिया, जय सेता, सदस्य अभिषेक राजा, गौरव सेठिया, स्वप्निल सेठिया, अंकित लोहाणा, हर्ष अढीया, कपिल पोपट, गौरव राजा, करण दासानी, उमंग वसानी, तेजस पोपट, प्रियेश पोपट, धवल पोपट, प्रतीक दासानी, हार्दिक सोमैया, निलेश खंडेदिया, प्रसाद आडतिया, सुमित आडतिया, सागर रायचूरा, पंकज कोटक, पीयूष सेठिया का समावेश रहा.