अमरावतीमहाराष्ट्र

‘होलिया में उडे गुलाल… बाबा थारा मंदिर में’

जय बाबारी मित्र परिवार का आयोजन

* प्राचीन मंदिर में गूंजे रवि ओझा और आसोपा के भजन, फाग गीत
* गुड्डू जुनी और पुरुषोत्तम राठी का गायन में सहयोग
अमरावती /दि.03– जय बाबारी मित्र एवं महिला परिवार ने रविवार को प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर में बरसाना होली मिलन कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया. जिसमें उभरते जसगायक रवि ओझा एवं श्रीनिवास आसोपा की मधुर वाणी ने मधुरता बिखेरी. उन्हें गुड्डू जुनी और पुरुषोत्तम राठी ने सुंदर साथ देकर आयोजन का आनंद बढाया. फूलों की होली खेली गई. परिवार के महिला, पुरुष सदस्य गोपी और ग्वाले बनकर होली मिलन में सहभागी हुए. जमकर थिरके. आनंद मनाया.

* फाग गीतों की झडी, ब्रज जैसा आनंद
ओझा और आसोपा की जोडी ने प्रसिद्ध फाग गीतों एवं बाबा श्याम तथा बाबा रामदेव के प्रिय भजन प्रस्तुत किए. जिससे वातावरण ऐसा बना कि, ब्रज और खाटू जैसा आनंद होली मिलन में आए भक्तों को हुआ. ‘होलिया में उडे गुलाल… बाबा थारा मंदिर में’, कीर्तन की है रात…, जुलम कर डारो…, आयों सावरियों सरकार… भजन और गीतो ने सभी को मुग्ध किया. उपस्थित भाविक झूम उठें थे. महिलाएं भी आनंदित होकर बाबा की भक्ति में थिरक उठी थी. रंगो की बौछार के साथ सभी के लिए सुरुची पूर्ण अल्पोहार एवं ठंडाई प्रसाद का वितरण का प्रबंध रहा. सर्वश्री राजू रायकवार, महेश सारडा, संजय गुप्ता, सचिन साहू, गोपाल बंग, अमित गोयल, राजेश श्रीवास, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, शंकर व्यास, रोहीत गोयल, मदन मुंधडा, राजेश चांडक रिद्धपुर, सोहन वैष्णव, महेश डोबा, राजू राठी, विशाल लढ्ढा, हरीश सेन, जुगलकिशोर रामावत, संदीप व्यास, रौनक व्यास, राजू लढ्ढा, संजय अग्रवाल, श्यामसुंदर जोशी, सनी गुप्ता, नलिनी पटेल, सूरज जैन, संतोष सारडा, अल्पना गुप्ता, जयश्री रामावत, सरला चौबे, अंजू पवार, उमा व्यास, साक्षी गुप्ता, निधी रामावत, आरती चांडक, कोमल व्यास, वर्षा श्रीवास, भूमि दवे, ममता दवे, नंदिनी श्रीवास, कीर्ति खंडेलवाल, सुनीता वर्मा, शिल्पा गोयल, सपना गुप्ता, रत्ना बंग, लक्ष्मी अग्रवाल, हर्षा रामावत, संगीता रायकवार, सुनीता जी. वर्मा आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिती और सहभाग रहा. महेश सारडा कन्हैया के भेष में खूब जंचे.

Related Articles

Back to top button