अमरावती

गुल्हाने ने शैक्षणिक संशोधन कार्य को दिया बढावा : डॉ. पाटील

विद्यापीठ में सेवापूर्ति व गौरव कार्यक्रम

अमरावती/दि.19– अपने 35 वर्षों के शैक्षणिक कार्यकाल में 25 विद्यार्थियों को आचार्य पदवी के लिए मार्गदर्शन से उन्हें पीएचडी यह सर्वोच्च पदवी प्राप्त कराने वाले डॉ. गजानन गुल्हाने ने संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के स्नातकोत्तर शिक्षाशास्त्र विभाग में लगातार 20 साल अध्ययन व संशोधन का कार्य कर स्नातकोत्तर शिक्षाशास्त्र विभाग में संशोधन के कार्य को बढावा दिया है, यह बात संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के शिक्षणशास्त्र अभ्यास मंडल के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.सुहास पाटील ने कही. डॉ.गजानन गुल्हाने के सेवानिवृत्ति निमित्त आयोजित सेवापूर्ति व गौरव कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे.

इस अवसर पर संत बहिणबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ जलगांव के अंतरविद्या शाखा के अधिष्ठाता प्रा.डॉ.साहेबराव भुकन, प्राचार्य डॉ.अशोक राणे, नरेंद्र गुल्हाने, अमर शहाडे, नीता गजानन गुल्हाने मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान पूर्व कुलगुरु डॉ.जामोदे, प्राचार्य डॉ.मधुकर नानकर, प्राचार्य डॉ.वसुधा देव, डॉ.पाचपोर ने डॉ. गजानन गुल्हाने के शैक्षणिक योगदान और उनके कार्यों का उल्लेख किया. अभंगकार प्रा.अरूण बुंदिले ने सेवानिवृत्ति निमित्त डॉ.गजानन गुल्हाने इस अभंग का गायन किया. इस अवसर पर डॉ.गजानन गुल्हाने के मार्गदर्शन में शिक्षणशास्त्र विषय में आचार्य पीएचडी प्राप्त करने वाले 25 विद्यार्थी, प्राध्यापकों का डॉ.गुल्हाने के हाथों स्मृतिचिह्न, दुपट्टा व पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया गया. प्रस्तावना प्राचार्य डॉ.गजानन शर्मा ने रखी. संचालन प्रा.डॉ.नीता कुक्कडपवार ने किया. तथा आभार डॉ.दीपक जयस्वाल ने माना.

Related Articles

Back to top button