अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री साईबाबा विद्यालय में गुण गौरव समारोह संपन्न

मान्यवरों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया

अमरावती/दि.24– श्री आयुर्वेद एवं शिक्षा विकास मंडल द्बारा संचालित श्री साई बाबा विद्यालय, साईनगर में गुरू पौर्णिमा के अवसर पर 2023- 24 में एस. एस. सी. परीक्षा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सत्कार का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष जुगलकिशोर गटटानी, प्रमुख अतिथि राजेश भाउ हेडा, रूपरामजी झंवर, मुख्याध्यापिका जयश्री शिरभाते, विजया सोना, राजेश टावरी, नितीन चवाल के हाथों शाला के आराध्य दैवता श्री साईबाबा की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया गया. इसके बाद उपस्थित मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.
इसके बाद शाला के मुख्याध्यापक राजेश टावरी ने अपने प्रास्ताविकता में विद्यालय की एस. एस. सी. परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी दी् इसके बाद विद्यालय से प्रथम आनेवाली कुमारी पूर्वी अतुल वानखडे 96.60 % , द्बितीय ऋषिकेश मदन अलकरी 95. 60%, तृतीय आदित्य अनिल गव्हाणे 94. 80% इन विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ मेडल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इसके बाद उनके पालकों का भी पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. विद्यालय से पहले 10 वीं में आनेवाली विद्यार्थियों में कु. स्वाति पांडे, सार्थक सपकाल, आयुष गवई, सार्थक देव, सानिध्य म्हसणेय, पवन साखरकर, श्रावण सातोकर इन विद्यार्थियों का पुष्प व भेट वस्तु देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर मान्यवरों ने अपने भाषण में सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया व भविष्य के लिए शुभकामना दी.

 

Related Articles

Back to top button