अमरावती

मोर्शी पंचायत समिति आमसभा में गुंजा घरकुल, स्वास्थ्य का मुद्दा

अधिकारियों पर साधा निशाना, अनुपस्थिति को लेकर चेतावनी

मोर्शी/ दि.29- स्थानीय पंचायत समिति की वार्षिक आमसभा, खरीफ सम्मेलन, कृषि विभाग की समीक्षा बैठक 27 अप्रैल को मोर्शी के तहसील सभागृह में विधायक देवेंद्र भुयार की अध्यक्षता में ली गई. इस सभा में विधायक भुयार ने पंचायत विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधा.
सभा में घरकुल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मग्रारोहयो, कृषि, पोकरा प्रोजेक्ट, अटल भूजल प्रोजेक्ट का मामला अच्छा खासा गुुंजा. कृषि विभाग की समीक्षा व पंचायत समिति आमसभा में विधायक देवेंद्र भुयार के अलावा उपविभागीय कृषि अधिकारी मंदार पतकी, गुट विकास अधिकारी रविंद्र पवार, तहसीलदार सागर ढवले, जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, तहसील कृषि अधिकारी साजना इंगले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, उपाध्यक्ष रुपेश वालके, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, पूर्व जिला परिषद सदस्य बंडू राउत, विपुल हिवसे, सुहास ठाकरे, उपविभागीय कृषि अधिकारी कडू, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, लागवड अधिकारी, सामाजिक वनिकरण आदि विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, कृषि सेवक केंद्र संचालक आदि उपस्थित थे.
विकास कामों में काम चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसी चेतावनी विधायक देवेंद्र भुयार ने तहसील प्रशासन को दी. इसी तरह समीक्षा बैठक व आमसभा में गैर हाजिर अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. बैठक में पगडंडी रास्ते, जलापूर्ति योजना, वैशिष्ठ्यपूर्ण योजना, अटल भूजल योजना, पोकर योजना, वृक्षारोपण, स्वच्छता विषय, घरकुल योजना के कामों को लेकर समीक्षा ली गई.

 

Related Articles

Back to top button