अमरावती

सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव में डांडिया की खनक से गुंजा राजापेठ परिसर

युवा नॉन स्टॉप मां भगवती की साधना से थिरकते रहे

अमरावती-दि. 1 शहर भर में गुजरात के लोकप्रिय प्रसिध्द नृत्य गरबा की धूम मची है. जगह- जगह हो रहे गरबा रास में प्रतिभागी जोश और खरोश से भाग ले रहे है. वही राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर मेें हो रहे 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव में युवाओं के जोश से तालियों की गूंज व डांडिया की खनक से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा है. गुरूवार तीसरे दिन भी सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव रौनक देखते ही बनी. 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित सूर्य रात्री गरबा महोत्सव का प्रारंभ मां दुर्गा व भारत माता की दिव्य महाआती व कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया जाता है. जिससे यहां पर मां दुर्गा की आराधना के साथ देशभक्ति का भी जुनून युवाओं को देखने को मिलता है. कोरोना काल के 2-3 साल बाद इस बार युवाओं का उत्साह देखते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के अंबापेठ प्रभाग अध्यक्ष सूरज अनिल मिश्रा व नृत्य साधना अकॅडमी व जनार्धन स्वामी नवदुर्गोत्सव मंडल के अध्यक्ष हेमंत मालवीय व रेखा रिणवाने इस बार अंबानगरी में पारंपरिक व सांस्कृतिक भवन सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन राजापेठ स्थित श्रीरामदेव बाबा मंदिर प्रांगण मेें मंगलवार, 27 सितंबर को गरबा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ सासंद नवनीत राणा व लप्पीसेठ जाजोदिया की उपस्थिति मेंं किया था. मंदिर के पूरे प्रांगण मेंं आकर्षक डेकोरेशन किया गया है व भव्य डीजे लगाए गये है. जिसमें सुपर हिट गाने बजने लगे.
युवाओं में ऐसा जोश देखने को मिला कि 4 घंटे तक नॉन स्टॉप पारंपारिक गरबा गीतों पर मां भगवती की साधना में थिरकते रहे. युवाओं के इस कदर उत्साह से गरबा देखने के लिए लोग लगातार पहुंच रहे थे.

Related Articles

Back to top button