अमरावती

महान क्रांतिकारी शिवदास घोष जिंदाबाद के नारे से गुंजी नगरी

जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर निकाली भव्य रैली

अमरावती- / दि.5  महानक्रांतिकारी शिवदास घोष के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर उन्हें उचित सम्मान व मर्यादा बोध लेकर आज भव्य-दिव्य रैली निकाली गई. 12 बजे बैनर, फोटो, पोस्टर, विचारों की तत्कियां लेकर उत्साह के साथ यह रैली राजापेठ उडानपुल के नीचे से राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंंभ चौक, शहीद स्मारक इर्विन चौक तक निकालकर रेैली का रुपांतरण सभा में हुआ.
रैली में महान क्रांतिकारी नेता शिवदास घोष जिंदाबाद के नारे लगाए गए. शिवदास घोष की प्रतिमा को माल्यार्पण कर सभा की शुरुआत की गई. समिति के अध्यक्ष गणेश मुंद्रे ने संचालन किया. सूरज मोने ने प्रास्ताविक में कार्यक्रम की रुपरेखा रखी. कपिल श्रृंगारे ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के अध्यक्ष एम. एस. दास ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. वक्ताओं ने क्रांतिकारी शिवदास घोष की जीवनी पर प्रकाश डाला. सभा का समापन हम होंगे कामयाब इस सामूहिक गीत के साथ किया गया. इस समय एम. एस. दास, कपिल श्रृंगारे, सूरज मोणे, किरण गुडधे, गणेश मुंद्रे, राहुल खोडके, आकाश माहोरे, इंद्रजित हलदार, प्रियंका मुुंद्रे, गुंजन दास, अतुल मानकर समेत सैकडों की संख्या में समिति के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थक आदि उपस्थित थे.

Back to top button