अमरावतीमहाराष्ट्र

गुणवंत देवपारे व्यापार में आदर्श, राजनीति में ‘बालिश’

भारिप के दिलीप वासनीक का आरोप

कहा- सांसद वानखडे पर आरोप सरासर गलत
अमरावती/दि.28– विगत दिनों दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र से इच्छुक उम्मीदवार गुणवंत देवपारे ने टिकट कट जाने पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दूसरा बौध्द बडा न हो जाए इसके लिए वानखडे ने उनका(देवपारे) का मविआ से टिकट काट दिया जो कि सरासर गलत है. इससे समाज मन आहत हुआ है. वही देवपारे व्यवसाय में एक आदर्श है लेकिन राजनीति में बॉलिश रहने का आरोप भारिप बहुजन महासंघ युवक आघाडी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप वासनिक ने आज हुई एक पत्रवार्ता में लगाए है.
स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित हुई एक पत्रवार्ता के दौरान वासनिक ने गुणवंत देवपारे पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद बलवंत वानखडे का काम हमने देखा है. वे बहुत सादगी पसंद व सभी क साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है. देवपारे व्दारा जो आरोप लगाया गया है कि वानखडे किसी दूसरे बौध्द को बडा होने नहीं देना चाहते यह बहुत ही गलत आरोप है. इससे बौध्द समाज मन आहत हुआ है. साथ ही समाज के अन्य घटक के लोगों पर भी इसका गलत असर पड रहा है. बौध्द समाज में आने वाले सभी घटक के लोग विधायक टिकट के लिए इच्छुक थे. लेकिन किसी एक व्यक्ति को मिलने से किसी अन्य व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया जा सकता है. सिर्फ पैसे के भरोसे पर टिकट नहीं मिल सकती. देवपारे पैसों के भरोसे पर टिकट लेने का प्रयास कर रहे थे. मगर उन्हें सफलता नहीं मिली. वे सिर्फ तीन महिने में विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवक कैसे बन गए. ऐसा सवाल भी दिलीप वासनिक ने दागा. साथ ही देवपारे के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गुणवंत देवपारे अपने निजी लाभ के लिए ऐसा न करें. इस समय वासनिक के साथ कांग्रेस मागासवर्गीय सेल के अध्यक्ष शाम प्रजापति व मंगेश भुयार भी उपस्थित थे.

Back to top button