अमरावती

वॉटस् एप ग्रुप से हटाने पर गुप्ती से हमला

हिवरखेड की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – जिले के मोर्शी पुलिस स्टेशन अंतर्गत हिवरखेड में वॉटस् एप ग्रुप पर चैटिंग शुरु रहते समय हिवरखेड गांव का निवासी निलेश गाडेकर यह ग्रुप पर झगडता था. इस कारण समर्थ ग्रुप के एडमिन शेख रोशन शेख हाफिज (25, गुजरी बाजार) ने निलेश गाडेकर को ग्रुप पर से हटा दिया. इस कारण निलेश ने शेख रोशन के मोबाइल पर फोन कर कहा कि तू बाजार में मिल तुझे देख लूंगा. उसके बाद 6 मई की रात जब शेख रोशन शेख हाफिज घर की ओर जा रहा था तब निलेश गाडेकर ने उसे बीच रास्ते में रोककर उसपर गुप्ती से हमला कर उसे जख्मी किया. मोर्शी पुलिस ने शिकायत पर यह मामला दफा 324, 504, 506 के तहत दर्ज किया है.

Back to top button