बडनेरा में गुरुयोगीराज महाराज सुंदरनाथजी का 25वां वर्सी महोत्सव आरंभ
आज होम-हवन व कन्याओं को भोजन करवाया गया
* शाम को भजन-कीर्तन के बाद समापन
अमरावती/दि.3- बडनेरा शहर के सिंधी कैम्प स्थित महाकाली देवी संस्थान (मढी) में 1 जून से श्रीगुुरू योगीराज महाराज सुंंदरनाथजी का 25वां वर्सी महोत्सव योगी महाराज निवृत्तिनाथ खामगांव की मौजूदगी में मनाया जा रहा है. इस महोत्सव का समापन शनिवार 3 जून को सुबह योगीराज महाराज सुंदरनाथ महाराज की मूर्ति का दुग्धाभिषेक, होम-हवन तथा कन्या, ब्राह्मण, सेवादारी व आए हुए मेहमानों का भोजन करने के बाद शााम 7 बजे योगी महाराज निवृत्तिनाथ के भजन-कीर्तन के साथ हुआ.
इस वर्सी महोत्सव के दौरान रविवार 28 मई की शाम 7 बजे से भागवत कथा महापुराण का प्रारंभ किया गया. गुरुवार 1 जून को रात 10 बजे अमरावती सिंधी समुदाय के विख्यात गायक लक्कीभाई दादलानी का माता का जागरण, शुक्रवार 2 जून को सिंधी समाज की नागपुर निवासी गायिका दृष्टि जसवानी के भजन का कार्यक्रम हुआ. शनिवार 3 जून को सुबह 9 बजे योगीराज महाराज सुंदरनाथजी के मूर्ति का दुग्धाभिषेक किया गया और सुबह 10 बजे हवन पूजन के बाद कन्या, ब्राह्मण, सेवादाारियों तथा मेहमानों को भोजन करवाया गया. श्रीमद भागवत कथा महापुराण का समापन व वर्सी का पल्लव योगी महाराज निवृत्ति महाराज के शाम 7 बजे के भजन-कीर्तन के बाद हुआ. रात 9 बजे संस्थान में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. हर दिन के इस धार्मिक कार्यक्रम में सिंधी समुदाय के भक्तगण बडी संख्या में शामिल हुए.