अमरावतीमहाराष्ट्र

गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा, बूटी प्लॉट को मिला नया नेतृत्व

अमरजोत सिंह जग्गी बने नए अध्यक्ष

* डॉ. निक्कू खालसा सचिव, रतनदीप सिंह बग्गा कोषाध्यक्ष
* रवींद्र सिंह सलूजा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
* बैसाखी के पावन पर्व पर घोषणा
अमरावती/दि.14-गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा, बूटी प्लॉट अमरावती की नई प्रबंधक समिति का गठन हो गया है. इस बार अमरजोत सिंह जग्गी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. वहीं डॉ. निक्कू खालसा नए सचिव, रतनदीप सिंह बग्गा को कोषाध्यक्ष और रवींद्र सिंह सलूजा (बिट्टू सलूजा) को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष अमरजोत सिंह जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र सिंह सलूजा, सचिव डॉ. निक्कू खालसा, कोषाध्यक्ष रतनदीप सिंह बग्गा, पूर्व अध्यक्ष तजिंदर सिंह उबोवेजा, महासचिव राजेंद्र सिंह सलूजा, हरमिंदर सिंह पोपली, संरक्षक दिलीप सिंह बग्गा, गुरविंदर सिंह बेदी, गुरविंदर सिंह(लाट्टी) नंदा, उपाध्यक्ष चरणजीत कौर (रीना) नंदा, जगदीश लाल छाबड़ा, गुरवींदर सिंह (राजू) मोंगा, नरेंद्रपाल सिंह अरोरा, सह-सचिव अमरजीत सिंह जुनेजा, हरप्रीत सिंह सलूजा, सह-कोषाध्यक्ष अजिंदर सिंह मोंगा, गुरप्रीत सिंह नंदा, लंगर समिति हरविंदर सिंह राजपूत, दिनेश सचदेवा, गिरीश सिंघ सावल, रबजीत सिंह सेठी, राजेंद्र सिंह छाबड़ा (पीआरओ), बिल्डिंग अध्यक्ष आशीष मोंगा, प्रचारक- हरबख्श सिंह उबोवेजा, विवेक छाबड़ा, सदस्य तज्जू मोंगा, वकील सिंह, पप्पी ओबेरॉय, पिंटू मोंगा, कुलदीप सिंह लोटे, लाली नंदा, गगनदीप सिंह साहनी, रोहित खुराना, हरप्रीतसिंग गांधी, सतवंत सिंघ मोंगा, सलाहकार समिति सतपाल सिंह बग्गा, प्रदीप चड्ढा, हरजिंदर सिंह मोंगा, हरिंदरपाल सिंह नंदा, प्रह्लाद सिंह साहनी,

गुरुद्वारे की सेवा का अवसर मेरा सौभाग्य
अध्यक्ष अमरजोत सिंह जग्गी ने कहा कि, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे गुरुद्वारे की सेवा का अवसर मिला है. हम संगत की भागीदारी और विश्वास से गुरुद्वारे को न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक सेवा का भी केंद्र बनाएंगे. शिक्षा, चिकित्सा सेवा, लंगर व्यवस्था और युवाओं के लिए मार्गदर्शन हमारे प्रमुख उद्देश्य होंगे. हम सब मिलकर गुरुसाही सेवा भावना से आगे बढ़ेंगे.

संगत की सेवा ही प्राथमिकता
सचिव डॉ. निक्कू खालसा ने कहा कि, मेरी प्राथमिकता पारदर्शिता, समर्पण और संगत की सेवा है. गुरुद्वारे को एक सकारात्मक ऊर्जा केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य है. हम डिजिटल रिकॉर्ड्स, समयबद्ध आयोजन तथा संगत को जोडने पर विशेष ध्यान देंगे. गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा की यह नई टीम संगत की सेवा और गुरु मर्यादा में रहकर कार्य करेगी.

Back to top button