अमरावती

धारणी में आस्था एवं उत्साह से मनाया गुरुपूर्णिमा उत्सव

जगह-जगह प्रसाद वितरण व लंगर का आयोजन

धारणी/दि.3- तहसील में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मप्र के खंडवा में धुनीवाले दादाजी मंदिर में मेला लगता है. हर वर्ष सैंकडो श्रद्धालु दर्शन के लिए खंडवा जाते है. पैदल यात्रा में कई श्रद्धालु सहभागी होते है. गुरुपूर्णिमा के तीन दिन पहले से ही धारणी में लंगर, प्रसाद वितरण सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम शुुरू हो जाते है. यहां के गजानन महाराज मंदिर, उमेश सावलकर के दुकान के पास भंडारे का आयोजन किया गया. गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता अशोक ठाकुर मित्रमंडली की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया इसी तरह दुर्गा माता मंदिर में अनिल मालवीय, राजू राठौड़, नीरज मालविय, विशाल राठौड़, राकेश मालविय, दीनू धनेवार, सुशील गुप्ता ने भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं को सेवा दी. पेट्रोल पंप के सामने भी आयोजित भंडारे का लाभ कई श्रद्धालुओं ने लिया.

Related Articles

Back to top button