अमरावती

3 को खंडेवालनगर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव

विश्व जागृति मिशन का उपक्रम

अमरावती / दि. 27विश्वविख्यात संत सुधांशु महाराज द्वारा प्रेरित विश्व जागृति मिशन मंडल की ओर से हर साल की तरह इस साल भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव का विशाल आयोजन साईनगर क्षेत्र के खंडेलवाल नगर में किया जाएगा. आकोली में नवनिर्मित सत्संग भवन में 3 जुलाई को गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है. सुबह 10 बजे गुरु पादुका पूजन, दर्शन, भजन और प्रार्थना पश्चात महाराज की कृपापात्र शिष्या और प्रख्यात कथावाचक सुश्री रामप्रियाश्रीजी का गुरुपूर्णिमा पर्व इस विषय पर सत्संग होगा. आरती और प्रसार के उपरांत राहुल मुरलीधकर घेबड के सौजन्य से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. दूर और बाहरगांव से आने वाले साधकों की सुविधा के लिए मिशन द्वारा यशोदा दूध डेयरी, राजकमल-बडनेरा रोड, से वाहन की व्यवस्था की गई है. गुरुपूर्णिमा महोत्सव को सफल बनाने के लिए मिशन के अध्यक्ष नंदलाल खत्री, महासचिव भरत खासबागे, कोषाध्यक्ष सीताराम खंडेलवाल, डॉ.नितीन सेठ, जुगलकिशोर गट्टाणी, डॉ.अरूण लोहकपुरे, विनायक फिसके, मनोहर दीक्षित, अशोक येवले, वैभव ढवले, सूर्यभान कावनपुरे, नरेंद्र निंभोरकर विशेष प्रयासरत है. साधकों एवं श्रद्धालुओं ने बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान मिशन द्वारा किया गया है

Back to top button