अमरावती

अंबापेठ जैन उपाश्रय में गुरू आनंद गुणगान दिवस का शिखर महोत्सव

तत्वचिंतिका पूज्य श्री अमितज्योतिजी महासतीजी एवं संगीत साधिका पूज्य श्री अनंतज्योतिजी महासतीजी के पावन सानिध्य में कार्यक्रम

* आनंद ऋषिजी महाराज साहब की 122वीं जन्मजयंती
अमरावती/दि.2 – अमरावती अंबापेठ जैन उपाश्रय में तत्वचिंतिका महासाध्वी पूज्य श्री अमितज्योतिजी महासतीजी एवं संगीत साधिका पूज्य श्री अनंतज्योतिजी महासतीजी के पावन सानिध्य में श्रमण संघीय आचार्य सम्राट राष्ट्रसंत परम पूज्य श्री आनंद ऋषिजी महाराज साहेब की 122 वी जन्म जयंती अष्टान्हिका आनंद महोत्सव का शिखर महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुवात गुरू आनंद चालीसा से हुई. तत्पश्चात बच्चों और टीनेजर्स के द्वारा प्रस्तुत गुरु आनंद नाटिका मेें बच्चों ने गुरु क्या होते हैं. ब्रीज, मैप, मिरर, आइस्क्रीम, ऑर्नामेंटल सेंटर आदि का उदाहरण देकर बहुत सुंदर ढंग से अपनी प्रस्तुती पेश की. साथ में चिंचोड़ी का वो संन्यासी की सुंदर नाटिका बच्चों ने प्रस्तुत की. तनीषा गांधी, संस्कृति शेठ, प्राची बाफना और पुरी टीम ने अपना विशेष सहयोग दिया. बिनल दीदी दोशी ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया. मुकेशभाई शाह द्वारा मधुर आवाज़ में सुंदर भक्ति गीत गाकर एवं ओसवाल बहु मंडल ने अपनी भाववाही प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये.
तत्वचिंतिका महासाध्वी पूज्य श्री अमितज्योतिजी महासतीजी ने गुरुदेव की महिमा का गुणगान करते हुए अपने संस्मरणों को बताते हुए कहा कि, गुरुदेव एक भव्य दिव्य जगतवत्सल महापुरुष थे. उनके दरबार में दर्शनार्थ आए भाविकों पर उनकी मेहर भरी दृष्टि पड़ते ही उनके सारे विघ्न बाधा, चिंताएं दूर हो जाती थी. अनेक आत्माओं के तारक गुरुदेव अत्यंत सरल हृदयी थे. जो भी उनका सानिध्य पाता वह स्वयं गुणों से भर जाता, ऐसे विरल विभूति गुरूदेव के पावन चरणों में हम सबका शत् शत् वंदन है. इस अवसर पर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष लालचंदजी भंसाली एवं उनकी पुरी टीम ने 7 अगस्त को प्रवचन में पधारने की पूज्य महासतीजी से विनंती की और पूज्य महासतीजीने उसे स्वीकार कर उपकृत किया और 7 अगस्त का प्रवचन राजीबाई धर्मशाला भाजी बाजार (छोटा जैन मंदिर) में आयोजित होगा की उद्घोषणा की. अमरावती के सकल जैन संघ ने उपस्थित रहकर कार्यकम की शोभा बढ़ाई. सुधीरभाई शाह परिवार की ओर से 11 चांदी के सिक्के लकी ड्रॉ में दिए गए. भूपत भाई धंधुकिया परिवार (मूर्तिजापुर) और ओसवाल महिला मंडल की ओर से प्रभावना का लाभ लिया गया. अल्पाहार दिनेशभाई शाह परिवार की ओर से आयोजित किया गया था.
पूज्य महासतीजी के मंगलमय सानिध्य में चातुर्मास में नित्य प्रवचन एवं आत्मलक्षी नये नये विविध कार्यक्रमों का लाभ सभी धर्म प्रेमी श्रावक, श्राविकाएं बढ़ चढ़कर लेवें, ऐसी विनंती श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ बडनेरा रोड एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अंबापेठ अमरावती के दोनों अध्यक्ष जयंतभाई कामदार, अमृतभाई मुथा, सचिव अनीलभाई चितलिया, धर्मेन्द्रजी मूणोत एवं समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा की गई है.

Related Articles

Back to top button