गुरू अर्जनदेव महाराज का शहीदी गुरूपुरब दिवस मनाया
शबद व शरबत वितरण के साथ गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में हुए विविध कार्यक्रम
अमरावती/दि.4- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा की ओर से शहीदों के सरताज गुरू अर्जनदेव महाराज के शहीदी दिवस निमित्त 416 वां शहीदी गुरूपरब मनाया गया. इस अवसर पर गुरूद्वारा में शबद और संगत को शरबत वितरण किया गया.
शुक्रवार की सुबह बुटी प्लॉट स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में सुबह 8.30 बजे से सुखमणि साहिब का पाठ आरंभ हुआ. सुबह 9.15 बजे सहजपाठ साहिब की समाप्ती हुई. पश्चात संगत ने गुरू के नाश्ते का लाभ लिया. सुबह 10.30 बजे कीर्तन दिवान आरंभ हुआ. जिसमें हजुरू रागी भाई भूपेंद्रसिंह ने भजन व कीर्तन प्रस्तुत किये. दोपहर 12.30 बजे कीर्तन की समाप्ती हुई. पश्चात संगत ने गुरू के लंगर का लाभ लिया.
इसके अलावा गुरू अर्जनदेव के शहीदी गुरूपुरब निमित्त शहर के विभिन्न क्षेत्र में छबिल की सेवा के तहत ठंडे शरबत का वितरण किया गया. जिसकी शुरूआत गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा से हुई. सुबह 8 बजे से यहां ठंडे शरबत का संगत को वितरण किया गया. हजारों की तादाद में संगत ने ठंडे शरबत का लाभ लिया. इसके अलावा सुबह 10.30 बजे कंवर नगर चौक स्थित बाबा हरदासराम सेवा मंडल के समक्ष ठंडे शरबत का वितरण किया गया. दोपहर 1 बजे राजापेठ चौक व दोपहर 2 बजे राजकमल चौक में शरबत का वितरण कर शहीदी गुरूपूरब मनाया गया. इस समय गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा के अध्यक्ष गुरूविंदर सिंह बेदी, राजेंद्र सिंह सलुजा, डॉ. निक्कू खालसा, अमरज्योतसिंह जग्गी, रवींद्र सिंह सलूजा, दिलीप सिंह बग्गा, सतपाल सिंह बग्गा, राज सिंह छाबडा, तरणदीप सिंह बग्गा, रतनदीप सिंह बग्गा, अजिंदर सिंह मोंगा, हरमिंदर सिंह राजपूत, गगनसिंह राजपुत, गुरविंदरसिंह मोंगा, जगविंदर सिंह सलूजा, शरणपाल सिंह अरोरा, तेजिंदर सिंह उबोवेजा, हरबक्श सिंह उबोवेजा, प्रीतपाल सिंह मोंगा, हरजिंदर सिंह मोंगा, गिरीश सिंह सवाल, रॉकी मोंगा, हरप्रीतसिंह गांधी, हेमांदर सिंह पोपली, अमरजीतसिंह जुनेजा, हरभजनसिंह सलूजा, मनानप्रित सिंह होरा, मनप्रीत सिंह सलूजा, भाई हीरा सवालनी, जगदीश छाबडा, नमन सिंह सलुजा, प्रवीण नानतनी, भाई तरण सिंघानिया, सिमरजीत सिंह बग्गा, वकील सिंह, हितेश, नंदा परिवार समेत संगत बडी संख्या में उपस्थित थे.