अमरावती/दि.24 – शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में जिले में आस्था के साथ गुरु पूजन किया गया. कोरोना के नियमों के चलते अत्यंत सादगी से यह पर्व मनाया गया, लेकिन शिष्यों ने अपने गुरु को नमन और चरण वंदन किया. हर वर्ष की तरह मंदिरों में और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन नहीं हुए, लेकिन नियमों को ध्यान में रखते हुए लोगों ने आसपास के मंदिरों में जाकर दर्शन किए.
प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जगह-जगह आयोजन होते है. खास तौर पर साई मंदिर, जितेंद्रनाथ महाराज मठ सहित अनेकों जगहों पर विशेष आयोजन होते हैं. हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचतें हैं, परंतु पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते इस तरह के आयोजन नहीं हो रहे हैं, लेकिन गुरु के प्रति शिष्यों की आस्था में कहीं कमी नहीं आई है. लोगों ने अपने घरों में रह कर गुरु पूजन व नमन किया.
खास तौर पर दूर रहने वाले छात्रों ने अपने गुरुजनों को फोन वाट्सएप इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से नमन किया. पूर्व छात्रों नौकरी पेशाओं, सुशिक्षित लोगों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से गुरु वंदन कर गुरु के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया.