अमरावतीमुख्य समाचार

दस्तुरनगर में धुमधाम से मनी गुरूनानक जयंती

गुरू परब पर हुआ पूज्य पंचायत का पुनर्गठन

* विविध विकास कामों का किया गया भुमिपूजन

अमरावती/दि.20-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य पंचायत दस्तुरनगर द्वारा श्री गुरूनानक देवजी का 552 वां गुरू प्रकाश पर्व जन्मोत्सव बडी धुमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान लगातार सात दिनों तक दस्तुरनगर परिसर में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और परिसरवासियों ने सातों दिन अथक परिश्रम करते हुए सभी कार्यक्रमों को बेहद सफल भी बनाया. साथ ही गुरू प्रकाश परब का औचित्य साधते हुए पूज्य पंचायत दस्तुरनगर का पुनर्गठन किया गया. साथ ही क्षेत्र के पार्षद ऋषि खत्री द्वारा क्षेत्र में कई विकास कामों का भुमिपूजन कर शुभारंभ किया.
दस्तुर नगर परिसर में श्री गुरूनानकदेवजी के जनमोत्सव उपलक्ष्य में विगत 13 नवंबर से सप्तम पाठ साहिब का आरंभ हुआ और अगले सात दिनों तक रोजाना सुबह पूरे नित्यनियम के साथ प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर लाईटिंग की सजावट करते हुए पुष्पवर्षा के बीच गुरू की प्रभातफेरी का स्वागत किया गया. साथ ही जगह-जगह पर प्रसाद वितरण किया गया. इसके पश्चात शुक्रवार 19 नवंबर को गुरू जन्मोत्सव के दिन पाठ साहिब की समाप्त, भोग साहिब व पल्लव साहिब का आयोजन करते हुए गुरू प्रकाश परब का समापन किया गया. इस अवसर पर कीर्तन दरबार एवं पूज्य पंचायत के नवनियुक्त पंचमंडल का गठन किया गया. साथ ही विगत लंबे समय से प्रस्तावित महिला भवन एवं गुरूनानक उद्यान व खुले रंगमंच के निर्माण का भुमिपूजन साई धिरजलाल मोरडिया पूज्य समाधा आश्रम, श्री प्रेमप्रकाशजी आश्रम व शदाणी दरबार के पदाधिकारियों सहित विनोद गुरू एवं हर क्षेत्र के पंचायत मंडलों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में उल्हासपूर्ण तरीके से किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दस्तुरनगर महिला मंडल की आशादेवी तरडेजा, सुनीता बुलानी, मीना बुलानी, बरखा गेही, कौशल्या मेहता, वंदना मंधान, रेखा हरवाणी, कांता घुंडियाल, मीना घुंडियाल, धन्ना बुलानी, राजकुमारी भारती, पुष्पा वर्मा, ममता मतानी, शांता उत्तराधी, मीना उत्तराधी, संध्या अरोरा, सुमित्रा मतानी, आशा दादलानी, उर्मिला दादलानी, समाज मंडल के सेवाधारी रवि कावना, सुनील मतानी, अंबा पोपली, संजय भागवानी, राजकुमार बुलानी, राजेश तरडेजा, मनोज दारा, गिरीश नारायण, बाबुसेठ मतानी, दीपक दादलानी, अनिल तलडा, बाबू हरवानी, नविन गेही, जगन कापडी, लकी भगत दादलानी, राजेश दादलानी, किशोर भागवानी, अजय तरडेजा, जगदीश खत्री, विकास खत्री, दिलीप दारा, दिलीप सचदेव, सुदर्शन मतानी, अजय गेही, संजय कावना, राजकुमार बुलानी, अमृत दादलानी व सनी दादलानी ने महत प्रयास किये. शुक्रवार की रात सभी परिसरवासियों ने गुरू के लंगर का लाभ लिया और रात में पटाखों की शानदार आतिशबाजी के बीच भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों के साथ गुरू प्रकाश परब का भक्तिभाव के बीच समापन किया गया.

 

Related Articles

Back to top button