अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुरु नानकदेव प्रकाश पुरब

शहर में भव्य नगर-कीर्तन यात्रा

* गत्ता दल के करतब से सभी मुग्ध
* मातृ शक्ति ने भी दी सेवा
अमरावती/दि. 12 – गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा बूटी प्लॉट से गुरु नानकदेव प्रकाश पुरब उपलक्ष्य आज शहर में आयोजित भव्य नगर-कीर्तन यात्रा ने लोगों को बडा प्रभावित और मुग्ध किया. सिख समाज अपार उत्साह से कीर्तन यात्रा में सहभागी हुआ. वहीं विशेष गत्ता दल के द्वारा चौक-चौक पर दिखाए गए करतब से लोगों दांतों तले उंगलियां दबा ली.
गुरुद्वारा बूटी प्लॉट से बाजे-गाजे से शुरु हुई नगर-कीर्तन यात्रा राजापेठ, राजकमल चौक होते हुए आगे बढ रही थी. कमिटी के अध्यक्ष तेजींदरसिंह उबवेजा के साथ ही सभी पदाधिकारी और शहर के साथसंगत उत्साह से नगर-कीर्तन यात्रा में सहभागी रहे. यात्रा का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया. उसी प्रकार मातृ शक्ति भी पारंपरिक परिधान और संपूर्ण गरिमा संग यात्रा में सहभागी हुई, सेवा दी. पुरुषों ने सफेद परिधान और केसरी पग धारण किए थे. ऐसे ही महिलाओं ने सफेद सलवार और केसरी चुनरी धारण की थी. बडा ही जोश और उतनी ही श्रद्धा दिखाई पड रही थी.
गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष तजिंदर सिंघ उबोवेजा, कार्यकारी अध्यक्ष मनधीर सिंघ नंदा, सचिव प्रल्हादसिंघ साहनी, कोषाध्यक्ष गगनदीपसिंघ साहनी, मनजित सिंघ होरा, हरप्रित सिंघ सलूजा, अजिंदर सिंघ मोंगा, रतनदीप सिंघ बग्गा, परमजित सिंघ सलूला, यशपाल सिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, गिरीश सिंघ सावल, हरमित सिंघ मोंगा, रवींद्रपाल सिंघ अरोरा, आशीष मोंगा, प्रितपाल सिंघ मोंगा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, विवेक छाबडा, दिलीप सिंघ बग्गा, सतपाल सिंघ बग्गा, जगदिशराज छाबडा, हेमेंद्र सिंघ पोपली, गुरुविंदर सिंघ नंदा, राजेंद्र सिंघ सलुजा, हरप्रित सिंघ बग्गा, गुलशन सिंघ बग्गा, नवलजित सिंघ उबोवेजा, परमिंदर सिंघ साहनी, कुलदिप सिंघ लोटे, पंकज छाबडा आदि सहित सैकडों समाजबंधु-भगिनी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति यात्रा में रही.

Related Articles

Back to top button