गुरूनानक देवजी का 555 वां प्रकाश पूरब हर्षोल्लास के साथ मनाया
गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा का आयोजन
अमरावती/दि.10– हर साल की तरह इस साल भी गुरूनानक देवजी का 555 वां प्रकाश पूरब हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शनिवार को बूटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा से सुबह प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी जेल रोड कैम्प , पुलिस रिजर्व लाइन, केशव कॉलोनी, मांगीलाल प्लॉट, खापर्डे बगीचा से होते हुए , बायपास मार्ग से वापस बूटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा गुरू सिंघ सभा में पहुंची और वहां प्रभातफेरी का समापन किया गया.
प्रभातफेरी में ‘राखा एकु हमारा सुआमी’, समल घटाका अंतजामी … जे मिले तन मस्तक लाइये, घुड तेरी चरणा दी… जैसे भजन गाये गये. प्रभातफेरी मेंं गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा अध्यक्ष तजिंदरसिंघ उबोवेजा, पूर्व अध्यक्ष गुरूविंदर सिंघ बेदी, महासचिव डॉ. राजेंद्र सिंघ अरोरा, रविंद्र सिंघ सलूजा, संरक्षक शरणपाल सिंघ अरोरा, जगविंदर सिंघ सलुजा, हरबक्ष सिंघ उबोवेजा, उपाध्यक्ष अमरज्योत सिंघ जग्गी, नरेंद्रपाल सिंघ अरोरा, प्रदीप चड्डा, गुरविंदर सिंघ मोगा, सहसचिव मदन सिंघ होरा, हरप्रित सिंघ सलुजा, सहकोषाध्यक्ष अंजिंदर सिंघ मोगा, रतनसिंघ बग्गा, लंगर सेवादार परमजित सिंघ सलुजा, यशपाल सिंघ सलुजा, गिरीश सिंघ सावला, हरमित सिंघ मोगा, प्रचारक रविंद्रपाल सिंघ अरोरा, डॉ. निक्कु खालसा, बिल्डिंग समिति के आशीष मोगा, प्रीतपाल सिंघ, पीआरओ अमरजित सिंघ जुनेजा, विवेक छाबडा, सलाहगार समिति के दिलीप सिंघ बग्गा, सतपाल सिंघ बग्गा, नवलजीत सिंघ उबोवेजा, परमिंदर सिंघ साहनी, कुलदीप सिंघ लौटे, पंकज छाबडा आदि उपस्थित थे.