अमरावती

गुरूनानक देव का प्रकाश पूरब 17 नवंबर से

रोज निकलेगी प्रभात फेरी

* कीर्तन और अन्य आयोजन
* सिख समाज लगा तैयारियों में
अमरावती/दि.8– बूटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा की ओर से इस वर्ष भी गुरूनानाक देवजी का 554 वां प्रकाश पूरब बडे ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस निमित्त हर दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. 17 से 29 नवंबर तक चलनेवाले इन कार्यक्रमों में सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रेलचेल रहेगी.

शुक्रवार 17 नवंबर से हर दिन सुबह 5 बजे से प्रभातफेरी निकलेगी. 17 नवंबर को बुटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा से शंकरनगर, गोविंद नगर, दरोगा प्लॉट तथा वापसी में गुरूद्बारा तक होगी. 18 नवंबर को बुंगा साहेब गुरूद्बारा से गांधीनगर से होते हुए गुरूद्बारा में समाप्ति होगी. 19 नवंबर को गुरूद्बारा से बडनेरा गुरूनानक दरबार बायपास मार्ग से होते हुए गुरूद्बारा में वापसी होगी. 20 नवंबर को गुरूद्बारा में फरशी स्टॉप सुभाष नगर, दस्तुर नगर से होते हुए गुरूद्बारा में वापसी, 21 नवंबर को बुंगा साहिब गुरूद्बारा से रामनगर , श्याम नगर से होते हुए बुंगा साहिब गुरूद्बारा में समाप्ति, 22 नवंबर को गुरूद्बारा से अंबिका नगर, बापू कॉलनी से होते हुए गुंरूद्बारा में समाप्ति, 23 नंवबर को गुरूद्बारा से रविनगर , शारदा नगर , बालाजी प्लॉट से होते हुए गुरूद्बारा में वापसी तथा 24 नवंबर को गुरूद्बारा से जेल रोड कैम्प, पुलिस रिजर्व लाइन, केशव कॉलनी, मांगीलाल प्लॉट, खापर्डे बगीचा से होते हुए गुरूद्बारा में प्रभातफेरी समाप्त होगी.
25 नवंबर को सुबह 8.15 से 9.30 बजे तक कीर्तन दिवान, सुबह 9.30 बजे से अखंड पाठ साहिब की आरंभता, शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक बच्चों का कवि दरबार पश्चात अरदास व गुरू का लंगर होगा.

26 नवंबर की सुबह 9 बजे से 10 बजे तक भाई भूपिंदर सिंघ हजुरी का कीर्तन दिवान, सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक संगत द्बारा कीर्तन दीवान, सुबह 11.30 बजे सुविख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज राघानी द्बारा बतायेंगे युवओं में बढते हार्ट अटैक का कारण और बचाव के उपाय विषय पर मार्गदर्शन होगा. दोपहर 12.30 बजे समाप्ति व अरदास के साथ गुरू लंगर का लाभ मिलेगा. रात 7.30 बजे भाई भूपिंदर सिंघ हजुरी जत्था का कीर्तन, दिवान, रात 8.30 बजे भाई बलप्रीतसिंघ लुधियाना वाले का कीर्तन दिवान उपरांत समाप्ती, अरदास गुरू लंगर का लाभ मिलेगा.

Guru Nanak Jayanti 2020: गुरु नानक जयंती आज, जानें इस दिन का महत्व और  गुरुजी की प्रमुख शिक्षाएं - guru nanak jayanti 2020 date prakash parv  lessons tlifd - AajTak

* कीर्तन के साथ होगा रक्तदान भी
सोमवार 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से सुखमणी साहिब के पाठ की शुरूआत सुबह 9.30 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति, सुबह 10.30 बजे भाई भूपिंदर सिंघ हजुरी जत्था का कीर्तन दिवान, सुबह 11.30 बजे भाई बलप्रीत संघ लुधियानावाले का कीर्तन दिवान पश्चात गुरू का अटूट लंगर वरतेगा. रात 7.30 बजे भाई भूपिंदर सिंघ हजुरी जत्था का कीर्तन दिवान, रात 8.30 बजे भाई बलप्रीत संघ लुधियानावाले का कीर्तन दिवान. आरती उपरांत अरदास व गुरू का लंगर होगा. इसी दिन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक गुरूद्बारा गुरू सिंघ सभा के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

* बडनेरा गुरूद्बारा साहिब में
बडनेरा के गुरूद्बारा गुरूनानक दरबार साहिब में बुधवार 29 नवंबर को गुरूनानक देव का 554 वां प्रकाश पूरब मनाया जायेगा. इस अवसर पर सुबह 11 बजे सहज पाठ साहिब की समाप्ति होगी. सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक कीर्तन दिवान होगा. पश्चात अरदास व अतुट गुरू लंगर का सभी को लाभ मिलेगा. ज्यादा से ज्याद संख्या में इस आयोजन का लाभ लेकर सभी कार्यक्रमों में उत्साह के साथ सहभागी होने का आवाहन गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा की प्रबंध्धन कमिटी ने किया है.

Related Articles

Back to top button