अमरावतीमहाराष्ट्र

गुरु नानक जी तुसी मेहर करो…..

लकड़गंज गुरुद्वारे में गुरु नानक जयंती निमित्त अनेक विभिन्न कार्यक्रम

* कल रहरास साहित जी का पाठ
बडनेरा/दि.10-नई बस्ती लकड़गंज स्थित नवनिर्मित भव्य विशाल गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार साहेब दरबार में, करोड़ों दिलों के आराध्य धन धन गुरु नानक देव जी का 555 वा प्रकाश पर्व निमित्त, 15 नवंबर शुक्रवार गुरु नानक जयंती महोत्सव बड़े उत्साव के साथ, श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा हैं. 11 नवंबर सोमवार शाम 6:45 को रहरास साहिब जी का पाठ साहेब किया जाएगा, इसके पश्चात गुरु जी की आरती आरंभ की जाएगी, साथ ही बच्चों का कवि दरबार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात रात 7:30 से 9 बजे तक गुरु जी का लंगर का भी आयोजन किया गया है. 13 नवंबर बुधवार सुबह 9 बजे दरबार में,अखंड पाठ साहिब जी का आारंभ किया जाएगा. उपरांत नाश्ता, व प्रसाद वितरण किया जाएगा.
15 नवंबर शुक्रवार सुबह 9 से 9:30 बजे तक भजन कीर्तन सत्य साई बाबा ट्रस्ट द्वारा आयोजन किया गया है. सुबह 10 बजे अखंड पाठ साहेब जी की समाप्ति की जाएगी, इसके पश्चात नाश्ता, व प्रसाद का वितरण किया जाएगा. उसी दिन दोपहर 12:30 से शाम 4 तक अतुट लंगर का आयोजन किया गया है. गुरु प्रेमी साध संगत आयोजित सभी कार्यक्रमों में, समयनुसार दरबार में पहुंचकर भक्ति भाव की दौलत प्राप्त करें, साथ ही लंगर का आनंद प्राप्त करें, ऐसा आह्वान गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह अरोरा, कुलबीर सिंह अरोरा, हरभजन सिंह सलूजा, सतबीर सिंह अरोरा, गुरमीत सिंह हुडा, तीरथ सिंह बावरी, सवर्ण सिंह हुडा, गुरुदयाल सिंह हुडा, सतपाल सिंह अरोरा, तेजवंत सिंह हुडा, मालकुसिंग, संगतसिंह, हरप्रीत सिंह अरोरा, अमरजीत सिंह सलूजा, राहा हुडा, सिदक सिंह, शालोकसिंह, अनमोल सिंह, बॉबी सिंह, नवदीप सिंह, सूजनसिंह, राजू सिंह मदान, किरपालसिंह, गुरुदयालसिह बावारी, भूपेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, गोविन्दसिंह, राजबीरसिंह बावरी, मशीनदेरसिंह अत्तारसिंह, कीर्तनसिंह, अमनज्योतसिंह, गुरनाइलसिंह, युवसिंह अंशादीपसिंह, विक्रमसिंह रियाद, सुरजीत कौर अरोरा, कमलेश कौर हुडा, सतनाम कौर सलूजा, परमजीत कौर हुडा, सतनाम कौर हुडा, स्वर्ण कौर अरोरा, सिम्पी कौर अरोरा, जसप्रीत कौर अरोरा, गगन कौर अरोरा, रिजक कौर, अर्पित कौर हुडा, संजम कौर, निरंकार कौर हुडा, अश्मीत कौर हुडा, मिन्नी कौर हुडा, प्रवीण कौर अरोरा, राजपाल कौर रियाद, मनमीत कौर हुडा, अशोक दूल्हाणी, टेकचंद केसवानी, नंदलाल धमाई, बलरामजी उत्तमानी, लखुमल चैलानी, नारायण हेमनानी, सुनील गेमनानी, विजय गिन्डानी, रामु गिन्दानी, अशोक वरलानी, दीपक दुल्हानी, श्याम मुलानी, निक्की ग्वालानी, मोहन बजाज, चंदूमल बिलदानी, कमलेश सोमलवार, रमेश शर्मा समस्त सिख समुदाय व सिंधी समाज ने किया है.

Related Articles

Back to top button