अमरावती

चरण पादुका पूजन व अभिषेक कर मनाया गुरू पूर्णिमा महोत्सव

विश्व जागृति मिशन अमरावती मंडल का आयोजन

* हजारों भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया
अमरावती/ दि. 4– प. पू. आचार्य सुधांशु महाराज संचालित विश्व जागृति मिशन, दिल्ली अंतर्गत विश्व जागृति मिशन अमरावती मंडल की ओर से सोमवार को गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने चरण पादुका पूजन के साथ अभिषेक किया.
स्थानीय खंडेलवाल नगर स्थित अकोली सत्संग भवन में सोमवार को गुरू पूर्णिमा का महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई. गुरू पादुका पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. पश्चात उपस्थितों को गुरू पादुका दर्शन का लाभ दिया गया. भजन, धुन, प्रार्थना के माध्यम से गुरू की आराधना की गई. दोपहर 12.45 बजे से 1.30 बजे तक सुश्री रामप्रियाश्री ने गुरू वचनों पर अपना सत्संग प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि, किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरू के बिना उध्दार नहीं हो सकता. इसलिए मनुष्य के जीवन में गुरू का महत्व अधिक होता है. हर व्यक्ति के लिए उनकी मां पहला गुरू होती है. जिसके पश्चात जीवन को नई दिशा देनेवाले गुरूओं का स्थान होता है. हमारे जीवन में आनेवाले हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होते है. जिसके कारण उन सभी को उचित सम्मान देने तथा गुरू की आज्ञा का पालन करने का आवाहन उन्होंने किया. विश्व जागृति मिशन अमरावती मंडल द्बारा आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव का समापन राहुल व मनोहर दीक्षित द्बारा महाप्रसाद वितरण से किया गया. इस अवसर पर हजारों की तादाद में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कर महाप्रसादी का लाभ लिया.
इस अवसर पर किशोर खंडेलवाल, डॉ. नितीन सेठ, मनीष गायकवाड, बाबा राउत, डॉ. अरूण लोहकपुरे, अशोक येवले, वैभव ढवले, अरूण कालबांडे, राहुल घेवड, नरेंद्र निेंभोरकर, हरीश प्रयाल, अरूण अवघड, वसंत जोशी, लक्ष्मण ढवले, बबनराव चव्हाण, सूर्यभान कांचनपुरे, विजय भगौरिया, हरिदास खडेकार समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button