अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आजाद हिंद मंडल में सोत्साह मना गुरु पूर्णिमा उत्सव

वरिष्ठजनों सहित खिलाडियों व मेधावी बच्चों का किया गया भावपूर्ण सत्कार

* 97 वर्षों से आजाद हिंद मंडल में चली आ रही गुरुपूर्णिमा उत्सव की परंपरा
अमरावती/दि.22 – स्थानीय बुधवारा परिसर स्थित आजाद हिंद मंडल द्वारा अपनी 97 वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए गत रोज बडे हर्षोल्लास के साथ गुरुपूर्णिमा का उत्सव मनाया गया. जिसके तहत गुरुजनों के तौर पर बुजुर्गों का सम्मान करने के साथ ही खिलाडियों एवं मेधावी बच्चों का भावपूर्ण सत्कार किया गया.
बुधवारा परिसर स्थित पूर्व नगराध्यक्ष हरिभाउ कलोती स्मारक सभागार में आयोजित गुरुपूर्णिमा उत्सव में प्रमुख अतिथियों के तौर पर स्नातक विधायक धीरज लिंगाडे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, दै. अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलसचिव अविनाश असनारे, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार तथा पूर्व पार्षद दिनेश बूब सहित सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कदम, हरिश मोरे व सचिन हिवसे उपस्थित थे. इस अवसर पर आजाद हिंद मंडल के मुखिया व पूर्व महापौर विलास इंगोले ने आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए आजाद हिंद मंडल द्वारा 97 वर्ष पूर्व शुरु की गई परंपरा के बारे में उपस्थितों को जानकारी दी. जिसके उपरान्त सभी उपस्थितों ने अपने-अपने गुरुजनों के साथ जुडी यादों को ताजा करते हुए जीवन में गुरुजनों के महत्व को प्रतिपादित किया. साथ ही सभी ने शहर में विभिन्न स्थानों पर इस तरह के आयोजन होने की जरुरत भी अपने समयोचित वक्तव्यों में प्रतिपादित की.
इस समय आजाद हिंद मंडल द्वारा समाज के बुजुर्गों को गुरुजनों का स्थान देते हुए उनका गणमान्य अतिथियों के हाथों भावपूर्ण सत्कार कराया गया. जिनमें प्रा. अंबादास मोहिते, प्रा. डॉ. अविनाश असनारे, डॉ. रविकांत कोल्हे, अनंतराव कौलगीकर, नितिन सराफ, लक्ष्मण बुंदीले, अरविंद गावंडे, माधुरी धर्माले, अशोक नवरंग, भरत हरमकर, गोपाल महाराज, नुरा पहलवान, रफीक भाई, केशवराव साहुरकर, द्वारकाप्रसाद अग्रवाल, रामचंद्र जोशी, डॉ. गोविंद कासट, कृष्णराव सोनटक्के, लाड गुरुजी, बाबूलाल मामा, बजरंग आमले, किशोर नवाथे, अण्णा कणे, राजा सवादे, राजेंद्र हाडोले, अनंत नांदूरकर, उमेश धोटे, भूषण कडू, रुद्रेश वानखडे, अशोक आष्टीकर व एड. शब्बीर हुसैन का समावेश रहा. इसके साथ ही विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले युवाओं तथा परीक्षाओं में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी गणमान्यों के हाथों सम्मानित किया गया. जिनमें आर्यन हिंगमिरे, यशस्वी चौधरी, अक्षय पाचघरे, आस्था कौलगीकर, तन्मय चौधरी, खुशी वानखडे, शौर्या चिखलकर, दर्शन गुल्हाने, सिद्धार्थ चिखलकर, साक्षी यादव, ऋषिकेश मंगोलिया, प्रिंस यादव, खुशी दुलारे, ऋषिकेश चरखे, साक्षी चरखे, प्रणव बारबुद्धे, सांजली बंड, प्रियंका शर्मा, वृशाद इंगोले, परी तिवारी, प्राची वर्मा, भक्ति वर्मा, साहील जोशी, दीप कनोजिया, शशांक जयस्वाल, लकी गुप्ता, सौम्या गुलालकरी, क्षमिता बोरकर, सृष्टि गणथले, तनुश्री गनोरकर, सिद्धि राठी, कोमल शेरेकर, संस्कृति काले, आर्यन शिंगणे, अमेय लकडे, कृतिका खोब्रागडे, शिवधन वसमतकर, कनक शर्मा, मनस्वी तायडे, कृष्णा अंबुलकर, संस्कार भाटी, संस्कृति उजवणे, अंगी पारेख, सार्थक खेडकर, प्रथमेश गणोरकर, पायल खेडकर, रुद्रेश श्रीराव, प्रेम डोबा, नफीसा हुसैन, आरिफा हुसैन, मंगेश राजगुरेे, साहिल जोशी, कोमल शेलोकार, रुद्रेश श्रीराव, रुद्रेश वानखडे, ओंकार सराफ, हयात पठान, ईश्वरी केने, मयूरी ठेंगरे, मंगेश राजगुरे, कोमल शेलोकार, अनिका इंगले, पीयूषा राठोड, माही वाघमारे, उत्कर्षा उगले, आस्थान कौलगीकर व आयुष मिसे का समावेश रहा. इसके अलावा क्रीडा क्षेत्र में शानदार कार्य करने हेतु विविध क्रीडा प्रशिक्षकों व खिलाडियों का भी भावपूर्ण सत्कार किया गया. जिसके तहत कुश्ती हेतु मनोज तायडे, अदनान खान, तेज बस्तीधर, सुफियान शेख, हसनैन पठान, शेख जिशान, ओवैज खान, शेख निमान, वेट लिफिंग हेतु स्वाति गाजे, किशोर बुंदे, मंगेश राउत, शालेय बैंड मिंटन हेतु ऋषिकेश घोडेस्वार, साहिल राउत, रोहित छपाने, सुशांत भुसूम, कृष्णा अंबुलकर, पायल टवले, मनस्वी तायडे, निशिका साखरकर, अन्वी पारेख, वैशाली चौधरी, संस्कार भाटी, समृद्धि ठाकुर, कनक शर्मा, सिद्धि राठी, संस्कृति उनवणे, पूर्णिमा आकोडे, अक्षय पाचघरे व जीविका आकोडे का सत्कार किया गया. साथ ही पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण देने वाले धुरंधर सर, उमेश धोटे, पवन विधाते, अंश तायडे, इमरान खान, सागर सिरसाट, आशीष कांडलकर, रोशन आडे, राहुल जाधव, शुभम डोनाडकर, प्रज्ञा बनसोड, काजल धुरंधर व पुजा गावंडे भी इस अवसर पर सम्मानित किये गये.
इस आयोजन में बुधवारा सहित अमरावती शहर के विभिन्न इलाकों से वास्ता रखने वाले गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button