अमरावतीमुख्य समाचार

आजाद हिंद मंडल में धूमधाम से मनाया गया गुरू पूर्णिमा उत्सव

मेधावियों व कोविड योध्दाओं का हुआ भावपूर्ण सत्कार

अमरावती/दि.14– स्थानीय बुधवारा स्थित स्व. हरिभाउ कलोती स्मारक मंदिर में गत रोज गुरूपूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में आजाद हिंद मंडल द्बारा गुरूपूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत इस गुरूपूर्णिमा उत्सव में बतौर प्रमुख अतिथी पूर्व सांसद अनंद गुढे, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, महिला आघाडी अध्यक्षा प्रा. डॉ. अंजली देशमुख, पूर्व पार्षद वसंतराव साऊरकर, डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र महल्ले, पूर्व पार्षद धीरज हिवसे, प्रदीप हिवसे, सुनीता भेले, संगीता बुरंगे, दिनेश बूब, प्रवीण हरमकर, समाजसेवी राजाभाऊ मोरे, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के डॉ. रविभूषण, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. चंद्रकांत डोरले, जगदीश गवली, रघुनाथ विजयकर, कांग्रेस प्रवक्ता मिलिंद चिमोेटे, एड. दिलीप एडतकर, अविनाश दूधे, किशोर बोरकर आदि उपस्थित थे. इस समय सभी उपस्थित गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थितों को गुरूपूर्णिमा पर्व की बधाई दी. साथ ही इस पर्व के उपलक्ष्य में आजाद हिंद मंडल द्वारा आयोजीत किये गये कार्यक्रम की प्रशंसा भी की.
पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में आयोजीत इस गुरूपूर्णिमा उत्सव में देशभक्त स्व. नानासाहेब बामणकर की स्मृति में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले मेधावियों के साथ समाज के विविध वर्ग के नागरिक, छात्र, खिलाडियों व पूर्व पार्षदों का सत्कार किया गया. इनमें मुख्य रूप से मंचासीन अतिथियों के अलावा पूर्व पार्षद प्रा. संजय शिरभाते, एमबीबीएस की पढाई पूर्ण कर चुकी प्रा. अजय व वर्षा गुल्हाने की पुत्री देवश्री गुल्हाने, अभिनंदन पेंढारी, आप्पासाहेब देशमुख सदानंद कुर्‍हे, अद्वैत बोराटने, बबन रडके, मदन भैया सोनी, प्रा. संजय तिरथकर, वासुदेव देउलकर, किरण गुलवाडे, भारत चव्हाण के अलावा मेधावी छात्रों में खुशी वानखडे, रेवा कलोती, मयंक खंदेडिया, ऋतुजा श्रीराव, समृध्दि पतंगराव, संचिता भोरे, दीया गायकवाड, खुशी कपूर, विधि वाजपेयी, प्रणव नगरे, ओम नागपुरे, दृष्टि फुकटे, उर्वशी महु, श्रावणी रूपारे, क्रिश बनकर, मृण्मयी खारकर, श्रेया काले, ईशा शिरभाते, उत्कर्ष ठाकरे, सायली फुटाणे, संस्कृति ओजोकर, तन्वी कटाले, कार्तिक श्रीराव, प्रज्वल निहोले, वृषभ माथुरकर, क्षितिज शिंगडे, दिशा शिरभाते, ऋतिका पचगाडे, प्रेम डोबा, पूर्वा राठी, अंजल जुनघरे, प्रणव बारबुध्दे, ऋतुजा इंगोले, सायली खडेकार, तनु लांजेवार, मोहित भेले, साहिल दोशी, वेदांत सराफ, प्रेरणा इंगोले, आयुष वानखडे, अर्णव चौधरी, रोशन कपूर, ऋषिकेश गाडगे, प्रज्वल धुले, महम्मद काशिफ, प्रज्वल तडे, मोहम्मद रेजवान, हर्षद व्यवहारे, श्रेया गणेशकर समेत कई खिलाडियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत होम पूजन, संकटमोचन हनुमान की आरती व पूजन से की गई. कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक विलास इंगोले ने रखी. कार्यक्रम का संचालन संजय मुचलंबे व आभार भूषण पुसतकर ने माना.
इस गुरूपूर्णिमा उत्सव में सर्वश्री राजा आजगांवकर, दिलीप दाभाडे, डॉ. किशोर फुले, दिलीप कलोती, प्रकाश संगेकर, चंदू पवार, डॉ. अजय गुल्हाने, श्री रंग तायडे, अशोक रेवस्कर, जयश्री वानखडे, अर्चना सवई, नितीन इंगोले, मनीष चौधरी, किशोर कलोती, मदन पुसतकर, बालासाहेब अडाखे, अरूण इंगले, किशोर बोराटने, राज बोराटने, संजय वाकोडे, राजेश जायदे, संजय हिरपुरकर, सतीश चौधरी, नितीन सराफ, नितीन फुके, अमित बुटे, अजय पुसतकर, प्रवीण चौधरी, निलेश सराफ, ज्ञानेश्वरी हिवे, प्रमोद गंगात्रे, पंकज लुंगीकर, मनोज केवले, रवि इंगले आदि समेत परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button