21 को कौंडण्यपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव
रुख्मिणी विदर्भ पीठ में आयोजन
अमरावती/दि. 18 – समिपस्थ कौंडण्यपुर स्थित श्री रुख्मिणी विदर्भ पीठ में आगामी रविवार 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत रुख्मिणी विदर्भ पिठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राजेश्वरानंदाचार्यजी (समर्थ राजेश्वर माऊली सरकार) के पाद्य पूजन व दर्शन समारोह सहित गुरुदीक्षा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
इस संदर्भ में श्री रुख्मिणी विदर्भ पीठ की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि, गुरु पूर्णिमा पर्व के निमित्त आगामी रविवार 21 जुलाई को सुबह 6 से 9 बजे तक श्री रुख्मिणी माता षोडशोपचार पूजन होगा. जिसके उपरांत सुबह 9 से 11 बजे तक ख्यातनात गायक जितू पाखरे द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. उसके पश्चात दोपहर 11 से 11.30 बजे तक समर्थ राजेश्वर माऊली सरकार का पाद्य पूजन होगा और दोपहर 11.30 से 1 बजे तक माऊली सरकार द्वारा अपने आशीर्वचन प्रदान किए जाएंगे. पश्चात दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक दर्शन समारोह, गुरुदीक्षा महोत्सव व महाप्रसाद वितरण का आयोजन होगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री रुख्मिणी विदर्भ पीठ द्वारा सभी श्रद्धालुओं से इस गुरु पूर्णिमा उत्सव में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.