अमरावतीमहाराष्ट्र

साई नगर के गुरु रविदास भवन का हुआ लोकार्पण

विधायक रवि राणा रहे उपस्थित

अमरावती/दि.30– चर्मकार समाज के आराध्य दैवत गुरु रविदास महाराज का साई नगर के वैशाली विहार में भव्य भवन का निर्माण संत शिरोमणी रविदास महाराज बचत गट के अथक प्रयासों से किया गया. इस भवन का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ. उद्घाटक के रुप में विधायक रवि राणा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बचत गट के अध्यक्ष पांडुरंग खंडारे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के मुख्य मूल्यांकन अधिकारी प्रा. श्रीप्रभु चापके, सर्योदय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष प्रकाशराव सेलापुरकर, सचिन भेंडे व अमोल इंगले उपस्थित थे.
सर्वप्रथम भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व संत शिरोमणी गुरु रविदास महाराज की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पूजन किया गया. संत शिरोमणी रविदास महाराज साई नगर बचत गट के अथक प्रयासों से पूर्व सांसद नवनीत राणा की निधि से और चर्मकार समाज बंधुओं के चंदे से भव्य भवन शहर के मध्यभाग में निर्मित कर विधायक रवि राणा के हाथों फित काटकर इस भवन का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक बचत गट के सचिव दिनेश चापके ने किया. संचालन सुरेश पानझाडे ने तथा आभार प्रदर्शन रमेश गवई ने किया. कार्यक्रम के बाद स्नेह भोजन के साथ समापन हुआ. कार्यक्रम में सुदाम अंबालकर, राजेंद्र मोहेकर, भास्कर भटकर, प्रदीप भागवत, संजय ठाकरे, शशिकांत डांगे, मनोहर शेगोकार, नरेंद्र खंडारे, दादाराव इंगले, गणेश इंगले, दिलीप मोहोकर, रमेश शेगोकार, प्रल्हाद खंडारे, वासुदेव सावले, सुरेश खंडारे, जयश्री चापके, ज्योति पानझाडे, कल्पना बोडखे, जयश्री इंगले, प्रशांत विरुलकर, तृप्ति डांगे, किशोर इंगले, रमेश काले, नितिन भागवत, दिलीप पानझाडे, संजय जोगदंडे, दिपक इंगले, प्रमोद शेगोकार, क्रिष्णा वाघमारे, अतुल डवरे, पवन ठाकरे, आकाश जामठे, नलिनी चापके, संध्या इसालकर, रेखा खंडारे, रत्नाताई मोहोकर, प्रगती मोहोकर सहित सैकडों समाजबंधु उपस्थित थे.

Back to top button