
अमरावती/दि.30 – चर्मकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार नाचने की अध्यक्षता में गुुरु रविदास चर्मकार महासंघ की बैठक का आयोजन 26 अप्रैल को किया गया था. बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली को लेकर सविस्तार चर्चा की गई. जिसमें शासन की विविध योजना समाज के व्यक्तियों तक पहुंचे व गटाई कामगार के प्रश्नों को लेकर चर्चा की गई. राज्यभर में संगठना के कार्यो की जानकारी अध्यक्ष नाचने ने दी व प्रवक्ता प्रशांत भटकर ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर काशीराम डांगे, नाजुकराव डांगे, दादाराव वानखडे, मोहन पटके ने भी अपने विचार रखे.
बैठक में कुछ पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई. जिसमें अमरावती जिलाध्यक्ष पद पर राहुल ठाकरे, जिला कार्याध्यक्ष पद पर उमेश चापके, जिलाउपाध्यक्ष पद पर राजेश पटके, अमरावती महानगर अध्यक्ष पद पर हर्षल चापके की नियुक्ति की गई. और उन्हें मान्यवरों के हस्ते नियुक्तिपत्र प्रदान किए गए. बैठक का संचालन नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल ठाकरे ने किया. इस समय सभी नवनियुक्त पदाधिकारी और समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.