अमरावती

उत्कल नृत्य निकेतन में गुरु पूजन समारोह

गुरु पूर्णिमा निमित्त कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – स्थानीय ओडिसी नृत्यांगना एड शीतल मेटकर व्दारा संचालित ओडिसी नृत्य संस्था उत्कल नृत्यनिकेतन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय उत्कल के पुराने, नये विद्यार्थियों,उन्हें नृत्य सीखाने वाली एड. शीतल मेटकर, शीतल के गुरुवर्य डॉ. मोहन बोडे व मोहन बोडे के स्व. गुरु पद्मविभूषण केलूचरण महापात्रा की प्रतिमा,ऐसा ओडिसी नृत्य प्रवाह की चार पीढ़ियों की श्रृंखला साधी गई. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में सई चिमोटे, अंजलि चिमोटे, धृति शेंडे, अर्पिता शेंडे, हेमांगी कुलकर्णी, नीता केने, पल्लवी धंदर, खामगांव की एड. राजेश्वरी आलशी,हेमंत नृत्य कला मंदिर की नृत्यांगना राधिका कुबडे व मयुरी राऊत, यवतमाल की कथक नृत्यांगना भाग्यश्री बानुबाकोडे आदि उपस्थित थी.
इस समय गुरु मोहन बोडे व्दारा भगवान जगन्नाथ की मूर्ति का व स्व. गुरु केलूचरण महापात्रा की प्रतिमा का पूजन किया व शीतल ने बच्चों के साथ मिलकर गुरु मोहन बोडे का पूजन किया. वहीं मोहन बोडे ने महर्षी वेद व्यास जयंती व ओडिसी नृत्य की गुरु परंपरा की जानकारी दी.कार्यक्रम का संचालन सपना शर्मा ने, आभार प्रदर्शन आयुषी देशमुख ने तथा मार्गदर्शन मानसी शर्मा ने किया. आयोजन की सफलतार्थ स्वरा राऊत, अनुष्का गावंडे, वैदेही काकडे, इक्षिता वैद्य, आयुषी देशमुख, सखी देशमुख, तनया काकडे, प्रेरणा वानखडे ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button