
अमरावती/ दि.30 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के परम भक्त गुरुदेव प्रेमी हरिभाऊ डवले (आष्टी) व्दारा हाल ही में अपनी बेटी वैशाली व चि. मंगेश के विवाह उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर व विविध सामाजिक उपक्रमो का आयोजन किया गया था. हरिभाऊ डवले हमेशा ही सामाजिक कार्यो में आगे रहते है. उनके कार्यो की दखल लेकर डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडली व्दारा उनका चांगापुर में सत्कार किया गया.
पूर्व लेडी गर्वनर कमल गवई व वरिष्ठ समाजसेवक गोविंद कासट के हस्ते उन्हें पुष्पगुच्छ व पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट, पूर्व लेडी गर्वनर कमल गवई, राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक राजू डांगे, विवेक सहस्त्रबुद्धे, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक काशीनाथ फुटाणे, अहिल्या महिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा पद्मा फुटाणे, आष्टी के उपसरपंच दिनेश डवले, युवराज डवले आदि उपस्थित थे.