अमरावती

गुरुदेव महेंद्र ऋषि का 13 को बडनेरा में प्रवर्चन

अमरावती/ दि.12 – परमपूज्य युवाचार्य गुरुदेवश्री महेंद्र ऋषिजी म.सा. एवं सेवावृत्ति गुरुदेव पूज्य श्री हितेंद्र ऋषिजी म.सा. आदि ठाणा बडनेरा स्थित श्री जैन स्थानक भवन में विराजित है. यहां परमपूज्य महेंद्र ऋषिजी म.सा. का रविवार 13 फरवरी को सुबह 9 से 10 बजे तक प्रवर्चन का कार्यक्रम रखा गया है. सभी संबंधित इस समय दर्शन व प्रवर्चन का लाभ ले, ऐसा आह्वान श्री महावीर भवन बडनेरा, श्री जैन संघ बडनेरा व्दारा किया गया है.

Back to top button