अमरावतीमहाराष्ट्र

संतों की पावन उपस्थिति में गुरुदेव निर्वाण महोत्सव का समापन

विभिन्न धार्मिक व सामाजिक उपक्रमों का अनेकों ने लिया लाभ

* शिवधारा आश्रम का उपक्रम
अमरावती/दि.24-कई संतों की पावन उपस्थिति में गुरुदेव निर्वाण महोत्सव का समापन हुआ. नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं पूजा पारायण के साथ गुरुदेव का निर्वाण महोत्सव मनाया गया. गत 18, 19 और 20 मार्च को हर वर्ष की भांति 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी का महा निर्वाण महोत्सव सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में मनाया गया. जिसमें श्री शिव महापुराण, श्री रामायण, श्रीमद् भागवत महापुराण, श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं श्री शिवधारा अमृत ग्रंथ साहिब का पाठ साहब पारायण हुए. तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गुरुदेव भगवान की जीवन चरित्र पर आधारित नाटिकाएं, झांकियां प्रस्तुत की गई, जो यूट्यूब एवं फेसबुक पर लाइव चलाई गई थी.
इसी उपलक्ष्य में अनाज, किराणा, दवाइयां, सब्जियां वितरित की गई. शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से शिवधारा नेत्रालय में नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए. कई संत जनों का आगमन हुआ. इंदौर से स्वामी गुरु चरण दास जी, उल्हासनगर से साई काली राम, चक्कर भाटा से साई किशन दास, पिंपरी पुणे से साई सोनू राम, अहमदाबाद से साई जगदीश लाल, अमरावती से साई राजेश लाल कंवर, साई धीरज लाल, भजन संध्या के लिए विशेष रूप में मुंबई से पधारे जतिन विनोद अग्रवाल, अंजनगांव सुर्जी से परम पूज्य जितेंद्र नाथ महाराज, उल्हासनगर से साई छोटू राम, हैदराबाद से स्वामी निलेश चंद्र, बडनेरा से राम बाबा इन संतों की उपस्थिति रही. सभी संतों ने इस अवसर पर अपने दर्शन और आशीर्वचन से सबको धन्य किया. यह संपूर्ण कार्यक्रम परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव महाराज की पावन उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में आयोजित हुआ.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा शिवधारा अवार्ड्स के माध्यम से कई मान्यवारों को सम्मानित किया गया, विशेष तौर पर लेडी गवर्नर कमल ताई गवई, मनीष गवई, प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, सुदर्शन जैन, गोविंद कासट, डेटाराम मनोजा, जन जागृति सनातन संस्था से नीलेश टवलारे, अमरावती के लक्की भगत एवं निंबाहेड़ा राजस्थान से शिवम भगत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. इस अवसर पर परम पूज्य संत डॉ संतोष देव महाराज ने सभी संतो का सत्कार किया और अपने गुरुदेव भगवान की जीवन चरित्र पर अपने संबोधन में कहा कि यह सब गुरुदेव भगवान जी की ही आज्ञाओं व वचनों का फल रूप है, की शिवधारा मिशन फाउंडेशन को गत 9 मार्च को दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में शिवधारा सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. अयोध्या में राम लला के स्थापना के अवसर पर एवं गत 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह मुंबई में आमंत्रित किया गया था, तो यह सब शिवधारा मशीन फाउंडेशन के सेवा कार्यों का ही प्रतिफल है, जो गुरुदेव की आशीर्वाद से सब हो रहा है.
महाराज श्री ने आगे कहा कि हमारे बाबा जी कहते थे डू गुड बी गुड, अच्छे बनो और अच्छा करो तो सब अच्छा ही अच्छा होता जाएगा और सेवा सत्संग सिमरन, समर्पण भाव से आध्यात्मिक और संसारक उन्नति होती जाएगी. तीनों दिन महाप्रसाद की सेवा भी शिवधारा परिवार ने की. इस अवसर पर अमरावती के साथ-साथ परतवाड़ा, अकोला, वनी, आर्वी, यवतमाल, बल्लारशाह, नागपुर, गोंदिया, सूरत, उल्हासनगर, अहमदाबाद, खंडवा आदि कई नगरों से भक्त गण पधारे थे. जिनकी सेवा कर शिवधारा परिवार ने आभार व्यक्त किया.

 

Back to top button