गुरुदेव सेवा मंडल को मिलेगी मोझरी विकास प्रारुप की इमारत
पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने की पहल
* भाजपा नेत्री निवेदिता चौधरी के प्रयास सफल
अमरावती/दि.12-राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जन्मशताब्दी निमित्त मोझरी विकास प्रारूप के तहत निर्मित व उपयोग में नहीं लाई गई इमारत अखिल भारतीय श्रीगुरुदेव सेवा मंडल को हस्तांतरित की जाए, इसके लिए भाजपा नेत्री निवेदिता चौधरी ने जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल से मांग की थी. उनके प्रयासों को सफलता मिली है.
यह इमारत श्रीगुरुदेव सेवा मंडल को हस्तांरित न करते हुए सरकार के ही अन्य कार्यालयों को हस्तांतरित करने का गजब निर्णय महाविकास आघाडी सरकार ने लिया था. जिससे गुरुदेव भक्तों में रोष व्यक्त किया जा रहा था. जिसे देखते हुए निवेदिता चौधरी दिघडे ने पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल व सुधीर मुनगंटीवार,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस बारे में अवगत कराया. 9 अगस्त को मंत्रालय में वन व सांस्कृतिक मंत्री तथा अखिल भारीतय श्रीगुरूदेव सेवा मंडल के उपाध्यक्ष सुधीर मुनगंटीवार ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को इमारत श्रीगुरुदेव सेवा मंडल को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए है.