* जिलाधिकारी सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव
भातकुली/दि.22-विगत कई दिनों से भातकुली तहसील के श्री गुरुदेव सेवाश्रम उत्तमसरा के पदाधिकारी अनशन पर बैठे थे. उत्तमसरा गांव में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व वैराग्यमूर्ति गाडगे महाराज के विचारों का श्री.गुरुदेव सेवा आश्रम है. आश्रम का कार्य देखकर यहां पर कई विकास कार्य करने हेतु स्थायी जगह देने की मांग को लेकर अनशन किया जा रहा था. अनशनकर्ताओं की मांंगों देखते हुए विधायक रवि राणा की मुख्य उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक दौरान विधायक राणा ने राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील से फोन पर बातचीत की तथा इस संबंध में ध्यान केंद्रीत करने का अनुरोध किया. जिसपर राजस्व मंत्री ने हरी झंडी दिखाई है. बैठक में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, उपजिलाधिकारी राजस्व रणजीत भोसले, उपविभागीय अधिकारी घारे, तहसीलदार, गटविकास अधिकारी डॉ.भोरखडे के समन्वय से निर्णय होकर राज्य सरकार से यह जगह मंजूर करने संबंध में प्रस्ताव जिलाधिकारी ने सरकार को भेजने का निर्णय हुआ. आश्रम का कार्य देखकर विधायक रवि राणा ने पर्यटन विभाग से 2 करोड रुपए सभागृह और बालोद्यान काम के लिए मंजूर किए है. इसके लिए जगह का अभाव रहने से श्री गुरुदेव आश्रम से सटकर राजस्व विभाग की 6 हजार स्क्वेयर फीट जगह जो विगत 40 सालों से आश्रम के कब्जे में है, उस जगह पर विकास कार्य करना है. 2019 के शासन निर्णय नुसार गुरुदेव आश्रम को यह जगह स्थायी रूप से दी जाए, इस मांग को लेकर अनशन किया जा रहा था. इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई. इस समय गुरुदेव मंडल के पदाधिकारी विनायक सवई, गोपालराव झाडे, माणिक सवई, मिलींद बांबल, डॉ.पंडित सवई, विनोद सवई, सुभाष सवई, अनिल सवई, अंकुश मानकर, श्रीकृष्ण बैलमारे, प्रमोद सवई, बंडू सवई, प्रवीण सवई, नरेंद्र तेलखेडे, विलास सवई, राजू सवई, गुलूसिंग मालवे, नीरज गवई, सुनील राणा, उमेश ढोणे, जितु दुधाने, मंगेश इंगोले, बालू इंगोले, हर्षल रेवणे, गणेश मारोडकर, सचिन बोंडे, नितीन तायडे, अजय जयस्वाल, पद्माकर गुल्हाने, रवि अडोकार, नितीन बोरेकर उपस्थित थे.