गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में इंदौर से पहुंचा रागी जत्था
बैसाखी पर्व के लिए हुआ है रागियों का आगमन
अमरावती/दि.13– सिख समाजबंधुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण पर्व रहनेवाले बैसाखी पर्व हेतु स्थानीय बुटी प्लॉट परिसर स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों तथा शबद-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए यहां पर इंदौर से भाई लवजीतसिंह, भाई गुरूविंदरसिंह, भाई कमलजीतसिंह का समावेश रहनेवाले रागी जत्थे का आगमन हुआ है.
इंदौर से पधारे रागी जत्थे का गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा के अध्यक्ष गुरूविंदरसिंह बेदी सहित राजेंद्रसिंह सलुजा, डॉ. निक्कू खालसा, रविंद्रसिंह सलुजा, सतपालसिंह बग्गा, नरेंद्रपालसिंह अरोरा, जगविंदरसिंह सलुजा, हेमेंदरसिंह पोपली, अरविंदसिंह राजपुत, रतनदीपसिंह बग्गा व अजींदरसिंह मोंगा द्वारा किया गया. इस रागी जत्थे द्वारा कल गुरूवार 14 अप्रैल की सुबह श्री सुखमणि साहेब जी का पाठ किया जायेगा और सुबह 9.15 बजे श्री अखंडपाठ साहेब जी की समाप्ती होगी. जिसके उपरांत ‘गुरू दा नाश्ता’ वितरित किया जायेगा. पश्चात सुबह 10 से 11 बजे तक हुजुरी जत्थे के भाई भुपिंदरसिंह जी तथा सुबह 11 से 12.30 बजे तक भाई लवजीतसिंह (बाबा बकाला साहबवाले) द्वारा कीर्तन किया जायेगा. जिसके उपरांत ‘गुरू दा लंगर’ का वितरण होगा.