अमरावतीमहाराष्ट्र

गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा ने किया विधायक संजय खोडके का स्वागत

अमरावती – महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य बनने पर गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा, बूटी प्लॉट, अमरावती की ओर से विधायक संजय खोडके का अभिनंदन किया गया. गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तजिंदरसिंघ उबोवेजा ने उनका अभिनंदन किया. इस समय प्रल्हादसिंघ साहनी, शरणपालसिंघ अरोरा, हरबक्षसिंघ उबोवेजा, चरणजीतकौर नंदा, मंजीतसिंघ होरा, लाठी नंदा, नरेंद्रपालसिंघ अरोरा, अमरज्योतसिंघ जग्गी, लकी नंदा, रवींद्रसिंघ सलूजा, दिलीपसिंघ बग्गा, गुरबिंदरसिंघ बेदी, लाली नंदा, दिनेश सचदेव, जगदीश छाबडा, गुरप्रीतसिंघ नंदा, काजल जग्गी, पप्पी ओबेराय, नमनदीपसिंघ सलूजा तथा सिख व पंजाबी समाज के मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button