अमरावतीमहाराष्ट्र
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कार्यकारिणी ने विधायक राणा को दी बधाई

अमरावती/दि.2-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की पूरी कार्यकारिणी की ओर से विधायक रवि राणा को जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर अध्यक्ष अमरजोत सिंघ जग्गी, डॉ.निक्कू खालसा, रविंद्र सिंघ (बिट्टू)सलूजा, रतनदीप सिंघ बग्गा, दिलीप सिंघ बग्गा, चरणजीत कौर (रीना) नंदा, गुरविंदर सिंघ बेदी, गुरविंदर सिंघ (लाटी) नंदा, राजेंद्र सिंघ सलूजा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, रोहित खुराना, हरमेंद्र सिंघ ओबेरॉय, नमनदीप सिंघ सलूजा, राज सिंघ छाबड़ा उपस्थित थे.