गुरूद्वारा श्री गुरुसिंह सभा को कोविड योध्दा सम्मानपत्र
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – संपूर्ण विश्व कोविड-१९ विषाणु का प्रादुर्भाव बदस्तुर चल रहा है. इस विषाणु के प्रादुर्भाव को रोकने हेतु लगाए गए लॉकडाउन में अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा निरंतर भोजन सेवा दी गई. गुरूद्वारा श्री गुरुसिंह सभा बुटी प्लॉट, अमरावती की ओर से निरंतर चार महिने तक लंगर सेवा अटूट की गई. सिख पंथ के पहले गुरू गुरूनानक देव जी ने करीब ५४० साल पहले शुरू की गई लंगर सेवा आज भी सिख समाज द्वारा की जा रही है. किसी का धर्म, जाति ना देखते हुए कोई भी भूखा इस धरती पर ना रहे इस उद्देश्य से शुरू की गई लंगर सेवा निरंतर हर गुरूद्वारे में की जाती है. इसी सेवा व्रत को आगे बढाते हुए गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा द्वारा गुरूद्वारे के समीप, बडनेरा क्षेत्र में, डफरीन अस्पताल में लगभग चार महिनों तक निरंतर लंगर सेवा दी गई. लॉकडाउन दरम्यान की गई सेवा को जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा गुरूद्वारे में आकर काफी सराहा गया. इस कार्य की दखल लेते हुए तहसील दंडाधिकारी तथा तहसीलदार कार्यालय द्वारा गुरू सिंह सभा को कोविड-१९ योध्दा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस लंगर सेवा में गुरूद्वारा गुरू qसह सभा के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सलूजा, रqवद्रसिंह सलूजा, अमरजोतसिंह जग्गी, हरqवदरसिंह राजपूत, राजेंद्रसिंह छाबडा, शरणपालqसह अरोरा, हरबख्शसिंह उबोवेजा, तजिन्दरसिंह उबोवेजा, दीपसिंह बग्गा, डॉ. निक्कू खालसा, मंटू बेदी, पप्पी ओबेरॉय, नमनदीपqसह सलूजा, सरबजीतqसह सलूजा, रॉकी मोंगा, लवली मुटनेजा, रिंकू बग्गा, बुग्गा अरोरा, सिमरन उबोवेजा, सिफत अरोरा, चंद्रकांत पोपट, सतपालसिंह सेवादार, वकील सिंह, केतन कोठेकर, विवेक जाजू, संजय कडू, संजय छांगानी, प्रियेश पोपट, हर्ष केशरवानी, तेजस पोपट, पीयूष राठी व अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की. गुरूद्वारा गुरुसिंह सभा प्रबंधक समिती के अध्यक्ष राजेंद्र qसह सलूजा ने सभी दानदाताओं तथा सेवादारों का आभार व्यक्त किया तथा अपना सामाजिक दायित्व हमेशा इसी तरह निभाने का वचन शहरवासियों को दिया है.