गुरुजी के 392 पदों की भर्ती के विज्ञापन अपलोड
अभी भी कई शालाओं में नहीं हुई रोस्टर की जांच
अमरावती/दि.1– जिले में अनुदानित और अंशत: अनुदानित प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों के पद रिक्त है. शासन ने कुल पदों में से 80 प्रतिशत रिक्त पद भरने के निर्देश देते हुए कार्यप्रणाली ठहरा दी है. अब तक माध्यमिक विभाग में 170 संस्था के प्रस्ताव देने अपेक्षित है. जिसमें से 50 संस्था के रोस्टर की जांच की गई. 46 संख्या में से 366 रिक्त पद भरने हेतु पवित्र पोर्टल पर विज्ञापन अपलोड किए गए हैं. वहीं प्राथमिक विभाग में 139 में से 64 संख्या में से 59 पद रिक्त है. 26 पदों के विज्ञापन 11 संस्थाओं ने अपलोड किए हैं. बाकी शालाओं में प्रक्रिया शुरु है.
* जिला में अनुदानित, अशंत: अनुदानित 739 शाला
जिले में माध्यमिक शाला कनिष्ठ महाविद्यालय को मिलाकर 474 अनुदानित, 20 बिना अनुदानित, 13 कायम बिना अनुदानित, अंशत: अनुदानित 103 शाला है. प्राथमिक विभाग में 115 अनुदानित और 16 बिना अनुदानित शाला, 8 अंशत: अनुदानित शाला है.
* 57 शालाओं में पद रिक्त
प्राथमिक शिक्षण विभाग में 11 संख्या 26 पदों के लिए वहीं माध्यमिक विभाग के 46 संख्या शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के 336 रिक्त पदों हेतु अब तक पवित्र पोर्टल पर जाहिरात अपलोड की गई है.
* पवित्र पोर्टल पर 57 शालाओं के विज्ञापन अपलोड
पवित्र पोर्टल पर प्राथमिक विभाग में 26 व माध्यमिक 46 ऐसी कुल 57 शालााओं के विज्ञापन अपलोड किए गए है. इन दोनों को मिलाकर 392 पदों के लिए विज्ञापन पवित्र पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं.
* घपले की गुंजाइश कम
पवित्र पोर्टल के रोस्टर की जांच कर शिक्षण विभाग के अप्रूव्हल लेकर रिक्त जगह के लिए विज्ञापन पवित्र पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी सार्वजनिक होने से संस्थाओं ने उनकी शालाओं के रोस्टर संबंधित विभाग की ओर से पूर्ण करे, पवित्र पोर्टल का दूसरा राउंड शुरु होते ही रोस्टर की जांच कर विज्ञापन अपलोड करे.
– प्रफुल्ल कचवे,
शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक)