‘गुरुकुल 2025’ निमा आयुर्वेद फोरम का अनोखा उपक्रम
आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थियों का किया गया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.8– निमा आयुर्वेद फोरम अमरावती शाखा द्वारा आयोजित गुरुकुल 2025 में वैद्यों ने… विद्यार्थियों के लिए… वैद्यों द्वारा… वैद्यकीय… दृष्टि को नए से आयुर्वेद फोरम अमरावती शाखा के अध्यक्ष डॉ. उन्मेश डालके, सचिव डॉ. आकाश चांगोले, कोषाध्यक्ष राधा नाईक व संपूर्ण निमा आयुर्वेद फोरम के सदस्य की संकल्पना से साकार किया गया. गुरुकुल 2025 एक अनूठा ही उपक्रम है. जिसमें आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रैक्टिस की दृष्टि से आयुर्वेद किस प्रकार पढें, इसके लिए साकार किया गया है. उल्लेखनीय है कि, निमा संगठन द्वारा इतने बडे प्रमाण में गुरुकुल की यह संकल्पना देशभर में सर्वप्रथम निमा आयुर्वेद फोरम की अमरावती शाखा में साकार की गई है.
गुरुकुल 2025 (एक पुष्प) यह कार्यक्रम गत 2 मार्च 2025 को मातोश्री वृद्धश्रम, भानखेडा अमरावती में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान विविध विशेषज्ञ मान्यवरों द्वारा विद्यार्थियों को आयुर्वेद में ग्रंथों का पठन व प्रैक्टिस के संबंध में व्याख्यान दिया गया. पश्चात विद्यार्थियों के लिए क्विज काम्पिटिशन ली गई. गुरुकुल 2025 में विभिन्न आयुर्वेद महाविद्यालयों के 150 विद्यार्थी व प्रैक्टिसनर सहभागी हुए थे. निमा आयुर्वेद फोरम महाराष्ट्र शाखा के अध्यक्ष डॉ. अमोल ठवली, निमा अमरावती शाखा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अवघड, डॉ. कमल राउत, डॉ. प्रिया चौधरी, डॉ. सागर सांबे आदि अनेक मान्यवर उपस्थित थे. गुरुकुल 2025 में व्याख्यान के बाद सहभागी आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए क्विज कॉम्पिटिशन रखी गई थी% इसमें प्रथम क्रमांक आरटी आयुर्वेद मवि, अकोला ने हासिल किया. उसी प्रकार द्वितीय क्रमांक विदर्भ आयुर्वेद मवि, अमरावती तथा तृतीय क्रमांक डॉ. राजेंद्र गोडे आयुर्वेद मवि, अमरावती ने हासिल किया. कार्यक्रम में समापन अवसर पर अनेक मान्यवर विशेषज्ञ उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद उल्हे ने किया. अध्यक्षता डॉ. दिनेश गवली ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. आकाश चांदगोले ने किया. क्विज कॉम्पिटिशन में विजयी सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो मान्यवरों के हस्ते प्रदान किए गए तथा अन्य विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट दिए गए.