अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुरुकुंज आश्रम को मिला ‘अ’ वर्ग तीथेक्षेत्र का दर्जा

राज्य सरकार ने जारी किया शासनादेश

अमरावती/दि.29 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की कर्मभूमि और राष्ट्रसंत का महासमाधि स्थल रहने वाले श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम को राज्य सरकार ने ‘अ’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा दिये जाने को मंजूरी दी है. इस संदर्भ में राज्य के ग्रामविकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए अमरावती के जिलाधीश को पत्र जारी कर सूचित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, समूचे विश्व को प्रेम व आपसी सद्भाव सहित शांति व मानवता का संदेश देने के साथ ही देश के स्वाधिनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा स्थापित गुरुकुंज आश्रम और गुरुकुंज में स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के महासमाधि स्थल को ‘अ’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा दिये जाने की मांग विगत लंबे समय से गुरुदेव भक्तों द्वारा उठाई जा रही थी. जिसे लेकर राज्य सरकार सहित जिलाधीश को कई बार निवेदन भी सौंपे गये थे. साथ ही अमरावती के जिलाधीश ने भी इस मांग के संदर्भ में राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव पेश किया था. जिस पर निर्णय लेते हुए राज्य सरकार ने श्री क्षेत्र गुरुकुंज आश्रम को ‘अ’ वर्ग तीर्थक्षेत्र का दर्जा दिये जाने का निर्णय लिया है और इसे लेकर शासनादेश भी जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button