अमरावती

बडनेरा के नवनिर्मित गुरुव्दारा गुरुनानक दरबार साहब में 17 से ‘गुरुमत समागम’

तीन दिन तक चलेगा आयोजन, बुटी प्लॉट में आयोजन की तैयारी के लिए हुई बैठक

नांदेड के संत बाबा बलविंदर सिंह की विशेष रुप से रहेगी मौजूदगी
सिंधी समुदाय का भी रहेगा सहभाग
अमरावती/दि.10- बडनेरा शहर के लकडगंज स्थित गुरुव्दारा गुरुनानक दरबार साहब के नए दरबार में श्री गुरुग्रंथ साहब का प्रकाश तथा ‘गुरुमत समागम’ का आयोजन आगामी 17 से 19 मार्च तक किया गया है. इस तीन दिवसीय आयोजन के अवसर पर नांदेड के संत बाबा बलविंदर सिंह की विशेष रुप से उपस्थिति रहेगी. इस आयोजन की पूर्व तैयारी के लिए बुटी प्लॉट के गुरुव्दारा में बैठक का आयोजन किया गया था.
अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल कंवर, गुरुव्दारा गुरुनानक दरबार बडनेरा के अध्यक्ष रणजीतसिंह, गुरुव्दारा श्री गरुसिंह सभा के प्रधान मिंटूसिंह बेदी, पूर्व प्रधान बिट्टूसिंह सलूजा, पूज्य पंचायत बडनेरा के अध्यक्ष चंदूमल बिलदानी, पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के अध्यक्ष जयप्रकाश हासानी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर ‘गुरुमत समागम’ के आयोजन को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई. सिंधी समुदाय के पदाधिकारियों ने भी गुरुव्दारा की सेवा में परंपरा के अनुसार तन,मन,धन से सहयोग देकर ‘गुरुमत समागम’ को सफल बनाने प्रयासरत रहने का विश्वास जताया. साथ ही समाज बंधुओं को बडी संख्या में इस आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया. संत साई राजेशलाल कंवर ने कहा कि बडनेरा शहर के गुुरुनानक दरबार ‘गुरुमत समागम’ होने जा रहा है, यह सभी के लिए बडी सौभाग्य की बात है. इसका लाभ सभी समाज के बंधुओं को लेना चाहिए. उन्होंने कंवरराम की ओर से बस सेवा देने की घोषणा की. प्रास्ताविक रणजीत सिंह ने किया. पूज्य पंचायत कंवरनगर व्दारा ‘जोडे घर’ की सेवा, पूज्य पंचायत बडनेरा व्दारा ‘लंगर सेवा’, पूज्य पंचायत दस्तुरनगर व्दारा ‘जलसेवा’ की जिम्मेदारी संभालने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुरेंद्र पोपली, किशन कोटवानी, तुलसी सेतिया, चंदूमल बिल्दानी, जयप्रकाश हासवानी, पुरुषोत्तम बजाज, राजू राजदेव, नानक मूलचंदानी, सचिन नाईक आदि ने अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही इस कार्यक्रम के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
बैठक में राजकुमार बोधानी, मनोहर धामेचा, श्रीचंद तेजवानी, लीलाधर कुकरेजा, नारायण हेमनानी, घनश्याम ग्वालानी, रणजीतसिंह अरोरा, जीतू मोटवानी, शरणपालसिंह अरोरा, मंजीतसिंह होरा, डॉ. निक्कू खालसा, हरमितसिंह मोंगा, अजीतसिंह मोंगा, गिरीशसिंह सवाल, अमरजीतसिंह जुनेजा, हरभजनसिंह सलूजा, राजसिंह छाबडा, सब्बीरसिंह अरोरा, कुलविंदरसिंह अरोरा, राजकुमार दुल्हानी, धरमदास चेतानी, नंदलाल धामाई, विजय देवानी, अजय बत्रा समेत बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button