गुरुपूर्णिमा : 70 वरिष्ठ पहलवानों का गौरव, कुश्ती स्पर्धा में शामिल हुए 150 स्पर्धक
जिलास्तरीय कुमार कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया अद्भुत बाहुबल
* श्री हव्याप्र मंडल व अमरावती नगर तालीम संघ का आयोजन
अमरावती/दि.15 – मनुष्य एक बार जन्म लेने के बाद बिना मार्गदर्शक, गुरु के आगे नहीं बढ़ सकता. गुरु और शिष्य परंपरा हमारी संस्कृति की आत्मा है और गुरु का सम्मान करने वाला गुरुपूर्णिमा उत्सव युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है. श्री हनुमान व्यायाम प्रसार मंडल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिला स्तरीय कुमार कुश्ती प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह सफलतापूर्वक हुआ . जिले के 150 कुमार पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी अद्भुत बहुबल द्वारा गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसार मंडल, अमरावती शहर तालीम संघ और मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एज्यूकेशन महाविद्यालय के सहयोग से गुरुवर्य स्व.अंबदासपंत वैद्य और स्व.नानासाहेब दलाल के स्मारक और गुरु पूर्णिमा समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय कुमार कुश्ती प्रतियोगिता और कुश्ती क्षेत्र में योगदान देने वाले 70 वरिष्ठ पहलवानों का सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. संजय तीरथकर की पहल पर किया गया था. इस अवसर पर श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, सचिव प्रा. डॉ. माधुरीताई चेंडके, डॉ. वाघमारे, डॉ. अरूण खोडस्कर, डॉ. वसंतराव हरणे, डॉ. संजय तीरथकर आदी मान्यवरों के उपस्थितिमें जिलास्तरीय कुमार कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. गुरुपूर्णिमा के अवसर पर 70 वरिष्ठ पहलवानों का सत्कार किया गया.
इस कुश्ती प्रतियोगिता में 150 कुमार पहलवानों ने भाग लिया. भार वर्ग के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 60 किग्रा भार वर्ग में किया गया. कुश्ती प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए डॉ. रणवीरसिंह राहल, जितेंद्र भुयार, रूपेश डॉ. संजय तीरथकर, मुरारी श्रीवास, आशीष दीवान, अमोल बानुबकोडे, चंद्रशेखर गुल्हाने और अन्य पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम से सहयोग दिया. जिलास्तरीय कुमार कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को उपायुक्त विक्रम सलवी, भाजपा के किरण पातुरकर, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, सुनिल दहाणे की उपस्थिति में विजेताओ को पुरस्कृत किया गया.
* कुमार कुश्ती स्पर्धा में विजयी स्पर्धक
वजन गुट : 28 किलो
प्रथम : स्वानंदन व्यवहारे
द्वितीय : श्रेयस पवार
तृतीय : जब्बी उल्ला खान
चतूर्थ : प्रणव कोल्हे
वजन गुट : 32 किलो
प्रथम : प्रणय सहारे
द्वितीय : आदित्य काळे
तृतीय : रिलश कोकाटे
चतूर्थ : लकी आळकुर
वजन गुट : 35 किलो
प्रथम : ओम पारवे
द्वितीय : रोहन वोबंले
तृतीय : शंकर केवले
चतूर्थ : ओम वानखडे
वजन गुट : 38 किलो
प्रथम : उजेर खान साकीर खा पठाण
द्वितीय : अलकेश मरकाम
तृतीय : गोविंदा मारकड
चतूर्थ : राम डुकरे
वजन गुट : 41 किलो
प्रथम : विजय चतुर
द्वितीय : उत्कर्ष भुयार
तृतीय : वंश शिंदे
चतूर्थ : हर्षवर्धन सावरकर
वजन गुट : 45 किलो
प्रथम : अथर्व धमाले
द्वितीय : श्रीकांत टारके
तृतीय : गणेश कव्हाळे
चतूर्थ : आदेश आठवले
वजन गुट : 48 किलो
प्रथम : तरणजीत सिंग रणवीर सिंग राहल
द्वितीय : प्रणयजीत वानखडे
तृतीय : प्रथमेश देऊळकर
चतूर्थ : नैतिक बेलसरे
वजन गुट : 52 किलो
प्रथम : अर्जून यादव
द्वितीय : तेजस ठाकुर
तृतीय : प्रथमेश कुळमेथे
चतूर्थ : तुकाराम पोटे
वजन गुट : 55 किलो
प्रथम : आर्य हरणे
द्वितीय : प्रणव पोहनकर
तृतीय : श्रेयस काळपांडे
चतूर्थ : सक्षम डोंगरे
वजन गुट : 60 किलो
प्रथम : अंकीत यादव
द्वितीय : प्रथमेश धोटे
तृतीय : अदनाम खान इरान खान
चतूर्थ : श्रीकांत दहिकर