अमरावती/ दि.15 – स्थानिक अमरावती शहर के नामी, आर के मेलोडीज ऑर्केस्ट्रा, अमरावती जो कि, संगीत क्षेत्र में 50 साल कार्यरत, पाचवी पिढी के संचालक तथा संगीत गुरु के नाम से पहचान बनाने वाले राजन पछेल के संगीत प्रति योगदान के लिये हर साल गुरुपौर्णिमा संगीत उत्सव मनाया जाता है. इस साल भी गुरुपौर्णिमा के दिन उनके संगीत प्रेमी एवं आर के ग्रुप के संचालक के सदस्य द्वारा बडी संख्या में उपस्थित रहकर अपने गुरु राजन पछेल का सत्कार शाल , श्रीफल तथा गुलदस्ता देकर किया गया. इस अवसर पर अमरावती शहर के गायक कलाकर ने अपने पसंदीदा गाने गाकर इस उत्सव में भाग लिया. प्रमुख उपस्थिति में आर के ग्रुप के मार्गदर्शक माधव धमाले, दिनकर पांडे, डॉ. राजकुमार जितेंद्र, श्याम बढेल, राजेंद्र वाघमारे, जयंत वसतकर, बंडू राणे , येवतीकर सर, सुनील समुद्रे, राजा डेंडूले, जितू कुरवानी, सागर सर, प्रवीण ठाकरे, राजीव बसवनाथे, सोहेल सरदार, सत्य प्रकाश गुप्ताजी आदि उपस्थित थे. संगीत साथसंगत में भोला पासरे – ढोलक, शिवराज पछेल, शिवराज पछेल, रवी – बेंजो मास्तर इन सभी कलाकार ने इस संगीत उत्सव में रंगत लाई और सभी गायक कलाकार एवं रसिक प्रेमी ने इस गुरुपौर्णिमा संगीत उत्सव का आनंद लिया, ऐसी आर के ग्रुप, अमरावती के अध्यक्ष संजय गुल्हाने, सुनील डहाने, उपाध्यक्ष, सुरेन भांडे ने दी जानकारी.