अमरावती

पीआर पोटे पाटिल स्कूल में गुरुपौर्णिमा उत्सव

विद्यार्थियों ने लिया ऑनलाइन सहभाग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – स्थानीय पीआर पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन गुरुपौर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें शाला के विद्यार्थियों ने घर पर ही रहकर कार्यक्रम में सहभाग लिया. गुरुपौर्णिमा के उपलक्ष्य में शाला व्दारा विद्यार्थियों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
जिसमें एकांकीका, कविता, संस्कृत श्लोक, भाषण में से किसी भी एक का दो मिनट का वीडियों वॉटसअप ग्रुप पर विद्यार्थियों को भिजवाना था. कार्यक्रम में केजी 1 से कक्षा 10 वीं तक के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. इस अवसर पर शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्य सोनल निस्ताने उपस्थित थे. इस समय संत शिरोमणी गजानन महाराज व विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्या अर्पित कर सभी को गुरुपौर्णिमा पर्व की शुभेच्छा दी गई.

Back to top button