अमरावती

एफबीएच स्कूल में छात्रोें द्बारा गुरुपूजन-वंदन

प्रथम गुरु स्वरुप माता-पिता-शिक्षकों प्रति कृतज्ञता

अमरावती/दि.14 – गुुरुपूर्णिमा पर्व पर एफबीएच इंटरनैशनल स्कूल में गुरुपूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया. छात्रों ने शिक्षकों के लिए गुरुर ब्रह्मा व त्वमेव माता यह गीत गाकर गुरु प्रति कृतज्ञता व्यक्त किये. युकेजी के छात्रों ने प्रथम गुरु मां को वंदन करते हुए आय लव्ह यू मॉमी गीत प्रस्तूत किया. शिक्षकों ने छात्रों को गुरु का महत्व समझाया.
एक परंपरा के रुप में गुरुपूर्णिमा का त्यौहार गुरुओं के समर्पण और उन्हें निस्वार्थ भाव से सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन शिक्षकों और छात्रों के बीच विशेष बंधन मनाया जाता है. वर्तमान में शिक्षक ही है, जो छात्रों के जीवन पर सबसे अधिक प्रभाव डालते है. गुरुपूर्णिमा का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ भारतीय शिक्षाविदों और विद्बवानों के लिए इस त्यौहार का बेहद महत्व है. भारतीय शिक्षाविद इस दिन को अपने शिक्षकों को धन्यवाद देने के साथ-साथ सभी शिक्षकों और विद्बवानों को याद करकर मनाते है.

Related Articles

Back to top button