मदर्स पेठ इंग्लिश स्कूल में गुरूपूर्णिमा उत्साह से मनाई
अमरावती/दि. 14-अंबापेठ स्थानीय मदर्सपेठ स्कूल में गुरूपूर्णिमा बडे उत्साह से मनाई गई. सरस्वती पूजा के बाद गुरू का आदर कर 6 वीं क्लास के विद्यार्थियों ने समूह गीत प्रस्तुत किए. इसके बाद सभी शिक्षको का प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया. क्लास 6 वीं के श्रीमन नागला और साची तिवारी ने गुरूपूर्णिमा के निमित्त से नृत्य प्रस्तुत किए. कक्षा 8 वीं की विद्यार्थी आर्या आंबेकर, गोरी श्रीवास ने गुरूपूर्णिमा का महत्व बताकर गुरू पूर्णिमा अच्छी मनाने का कारण बताया. गुरू का आदर्श दर्शाकर कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों ने गोजीरी, स्वरा, रितिका, सूजल, गिरीक, इशिता, रिध्दिमा ने नाटक प्रस्तुत किए.
स्कूल की मुख्याध्यापिका स्वाती राठी मॅडम ने आज के आधुनिक युग में किस प्रकार शिक्षक विद्यार्थियों को उंचा उठाते है. इसका शारीरिक, मानसिक, बौध्दिक और सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करते है. एक छोटे से बीज से वटवृक्ष बनाने का गुरू का कार्य कितना महान है. इस विषय में मार्गदर्शन किया. हाउस ने आयोजित किए इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन फिजा मॅडम और आभार प्रदर्शन सुवर्णा गुलवाडे मॅडम ने किया. इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक उपस्थित थे. सभी ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए प्रयास किए.